BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 08 सितंबर, 2007 को 13:33 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पाकिस्तान में हवाई अड्डों पर कड़ी सुरक्षा
पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मी
तमाम हवाई अड्डों पर सुरक्षा कड़ी की गई है
पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने चारों प्रांतों के गृह सचिवों और देश भर के हवाई अड्डों के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि तमाम हवाई अड्डोंपर उच्च दर्जे के सुरक्षा इंतज़ाम कर दिए जाएँ.

बीबीसी को हासिल हुए एक सरकारी दस्तावेज़ के अनुसार ये निर्देश गुप्तचर एजेंसियों की तरफ़ से मिलने वाली एक रिपोर्ट को देखते हुए दिए गए हैं जिसमें इस आशंका व्यक्त की गई है कि पाकिस्तान के महत्वपूर्ण रक्षा ठिकानों पर 'आतंकवादी हमलों' के ख़तरे बहुत बढ़ गए हैं.

सरकारी दस्तावेज़ों में यह आशंका भी व्यक्त की गई है कि चरमपंथी लोग हवाई अड्डों, हवाई जहाज़ों और राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के अलावा सरकार से संबंधित दूसरे विशिष्ठ और अतिविशिष्ठ व्यक्तियों और यात्रियों को अपना निशाना बना सकते हैं.

गृह मंत्रालय ने प्रांतों के गृह सचिवों और पुलिस प्रमुखों और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर और उत्तरी इलाक़ों में अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि वो अपने-अपने क्षेत्रों के हवाई अड्डों और अन्य महत्वपूर्ण इमारतों के आसपास सुरक्षा के इंतज़ाम उच्च दर्जे तक बढ़ा दें ताकि किसी भी संभावित अप्रिय घटना को रोका जा सके.

पाकिस्तान के गृह सचिव सैयद कमालशाह ने इस तरह के निर्देशों की पुष्टि करते हुए बताया है कि रक्षा मंत्रालय को 'आशंकित आतंकवादी हमलों' के बारे में अपने सूत्रों से सूचनाएँ मिली थीं जिस के बारे में उन्होंने गृह मंत्रालय को आगाह किया था.

सैयद कमाल शाह ने बीबीसी से बादतचीत करते हुए कहा कि हवाई अड्डों के अंदर सुरक्षा की ज़िम्मेदारी रक्षा मंत्रालय और एयरपोर्ट सिक्योरिटी फ़ोर्स के अधिकारियों है जबकि हवाई अड्डों के बाहर सुरक्षा बनाए रखने की ज़िम्मेदारी पुलिस और दूसरी सुरक्षा एजेंसियों के हवाले रहती है.

उन्होंने कहा कि इस फ़रवरी 2007 इस्लामाबाद हवाई अड्डे पर चरमपंथी घटनाएँ हो चुकी हैं इसलिए इस घटना और देश में हाल में हुई चरमपंथी घटनाओं को ध्यान में रखते हुए हवाई अड्डों की सुरक्षा को और बढ़ाया जाना बहुत ज़रूरी है.

ग़ौरतलब है कि ये निर्देश ऐसे समय में दिए गए हैं जब पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) के नेता और कार्यकर्ता नवाज़ शरीफ़ और शहबाज़ शरीफ़ की दस सितंबर को इस्लामाबाद हवाई अड्डे पर घोषित वापसी के लिए तैयारियाँ कर रहे हैं.

ग़ौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ घोषणा कर चुके हैं कि सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद वह स्वदेश वापिस आएंगे और सोमवार, दस सितंबर को इस्लामाबाद पहुँचेंगे.

पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो भी कह चुकी हैं कि सितंबर में ही वह भी स्वदेश वापसी के बारे में तारीख़ की घोषणा करने वाली हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
शाहबाज़ शरीफ़ की गिरफ़्तारी का आदेश
07 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
नवाज़ को 'वापस न लौटने की सलाह'
05 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
बेनज़ीर भुट्टो भी जल्द लौटेंगी
01 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
'सरकार ने सभी विकल्प खुले रखे हैं'
31 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>