|
विपक्षी दलों के हंगामे से संसद ठप्प | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए और तीसरे मोर्चे में शामिल विपक्षी दलों ने भारत-अमरीका परमाणु समझौते पर यूपीए-वाम दलों की समिति के गठन का संसद में ज़ोरदार विरोध किया. समाचार एजेंसियों के अनुसार विपक्षी दलों के विरोध के कारण संसद के दोनो सदनों - लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही कई बार बाधित हुई. शिव सेना, भाजपा और तीसरे मोर्चे में शामिल दलों के सदस्यों ने यूपीए-वाम दलों की समिति के गठन को संसद और देश का 'अपमान' बताते हुए इस मामले पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के गठन की माँग की. सरकार इस मुद्दे पर जेपीसी के गठन की माँग पहली ही नामंजूर कर चुकी है. लोकसभा लोकसभा में भाजपा और उसके सहयोगी दलों ने 'वी वांट जेपीसी' के नारे लगाए. विपक्ष के उपनेता विजय कुमार मल्होत्रा ने यूपीए-वाम समिति के गठन पर सख़्त आपत्ति जताई. उन्होंने समिति के गठन को अनुचित बताते हुए कहा, "यह सदन और राष्ट्र का अपमान है." लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी ने उत्तेजित सदस्यों से आग्रह किया कि वे प्रश्नकाल को चलने दें. उन्होंने कहा कि वह सदस्यों को इस मुद्दे पर अपनी बात रखने का मौक़ा देंगे. लेकिन विपक्षी सदस्यों पर इसका कुछ असर नहीं हुआ और उन्होंने नारे लगाने जारी रखे. इस पर लोकसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही साढ़े 11 बजे तक स्थगित कर दी. सदन की कार्यवाही जब दोबारा शुरू हुई तब भी विपक्षी सदस्यों का शोरशराबा जारी रहा और स्पीकर को फिर सदन की कार्यवाही तीन बजे तक स्थगित करनी पड़ी. राज्यसभा राज्यसभा में भी कुछ ऐसा ही नजारा दिखा. सभापति हामिद अंसारी ने विपक्षी सदस्यों की माँगों को नज़रअंदाज करते हुए प्रश्नकाल की कार्यवाही जारी रखी. इस पर भाजपा और शिवसेना के सदस्य सदन के बीचोंबीच आ गए और प्रश्नकाल स्थगित किए जाने की माँग को लेकर आधा घंटे से अधिक नारेबाजी की. विपक्षी दलों की 'वी वांट जेपीसी' और 'जेपीसी बनाओ, देश बचाओ' के नारों के बीच ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम यानी एआईएडीएमके के सदस्य सभापति के आसन से सामने पालथी मारकर बैठ गए. जब शांति बनाए रखने की सभापति की अपील का सदस्यों पर कोई असर नहीं हुआ तो उन्होंने सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी. सदन की कार्यवाही फिर शुरू हुई, लेकिन विपक्षी सदस्यों के शोरशराबे के कारण सभापति ने कार्यवाही दोपहर तक स्थगित कर दी. | इससे जुड़ी ख़बरें परमाणु समझौते पर समिति गठित04 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस वाम दलों ने फिर सरकार को चेताया02 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'परमाणु क्षेत्र में एक देश पर निर्भरता नहीं'31 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस 'परमाणु मामले पर संसदीय समिति नहीं'31 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस परमाणु संधि पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन30 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस परमाणु समझौते पर समिति गठित होगी30 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस राजदूत को लेकर संसद में फिर हंगामा22 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस वामपंथियों की रणनीति और यूपीए सरकार23 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||