BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 03 सितंबर, 2007 को 11:24 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'रामदॉस डिग्रियों पर हस्ताक्षर करें'
इलाज करते डॉक्टर ( फाइल फोटो)
पिछले कुछ दिनों से एम्स और स्वास्थ्य मंत्रालय में ठनी हुई है
दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के अध्यक्ष अंबुमणि रामदॉस को रेसिडेंट डॉक्टरों के सर्टिफिकेट पर हस्ताक्षर करने के निर्देश दिए हैं.

उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से मेडिकल छात्रों के सर्टिफिकेट पर हस्ताक्षरों को लेकर विवाद चल रहा था और छात्रों के भविष्य अधर में था.

डॉक्टरों ने इस बात पर हड़ताल भी की थी और फिर मामला कोर्ट में चला गया था.

अब हाई कोर्ट ने साफ कर दिया है कि केंद्रीय मंत्री को इन सर्टिफिकेटों पर हस्ताक्षर करने हैं.

कम से कम ऐसे 700 डॉक्टर हैं जिनके सर्टिफिकेटों पर हस्ताक्षर होने हैं और सोमवार की शाम तक केवल 49 सर्टिफिकेटों पर हस्ताक्षर हुए थे.

सरकारी वकील ने कोर्ट के निर्देश के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि माननीय मंत्री फिलहाल चेन्नई में हैं और सभी सर्टिफिकेट विमान के ज़रिए उन्हें भेजे जा रहे हैं ताकि वो उस पर हस्ताक्षर कर सकें.

रेसीडेंट डॉक्टरों के जल्दी से जल्दी डिग्रियां मिलना ज़रुरी है ताकि वो अन्य संस्थानों में आगे की पढ़ाई के लिए आवेदन कर सकें.

एम्स प्रबंधन और स्वास्थ्य मंत्रालय में पिछले कुछ समय से बड़ी खींचतान चल रही है.

जानकारों का मानना है कि हस्ताक्षर का मसले को भी प्रबंधन और मंत्रालय ने अपने आत्मसम्मान का मुद्दा बना लिया था जिसके कारण छात्रों को इसका नुकसान हो रहा था.

डॉक्टरों के सर्टिफिकेट पर आम तौर पर चार हस्ताक्षर होते हैं. जिसमें एक हस्ताक्षर एम्स के अध्यक्ष ( जो स्वास्थ्य मंत्री होते हैं )का भी होता है.

रामदॉस ने पूर्व में यह कहते हुए हस्ताक्षर करने से इंकार किया था कि उस पर रजिस्ट्रार के हस्ताक्षर हैं और चूंकि रजिस्ट्रॉर की नियुक्ति पर विवाद है इसलिए वो हस्ताक्षर नहीं करेंगे.

कोर्ट के आदेश से हस्ताक्षर का मसला भले ही सुलझ गया हो लेकिन एम्स और मंत्रालय की इस खींचतान का निपटारा फिलहाल बाकी है.

इससे जुड़ी ख़बरें
एम्स के डॉक्टर भूख हड़ताल पर
15 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
'डिग्री न मिलने से डॉक्टर हड़ताल पर'
28 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
एम्स के डॉक्टरों की हड़ताल ख़त्म
30 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>