BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 20 अगस्त, 2007 को 10:09 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
परमाणु समझौते पर संसद में हंगामा
संसद भवन
विपक्षी दलों के अलावा सरकार को समर्थन दे रही वाम दल भी परमाणु संधि का विरोध करती है
भारत अमरीका परमाणु संधि पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है और अब विपक्षी दलों ने संसद में भी सरकार को इस मुद्दे पर घेरने की कोशिश की है.

राज्यसभा में जहां तीसरे मोर्चे यानी यूनाइटेड नेशनल प्रोगेसिव अलायंस (यूएनपीए) ने इस मुद्दे पर हंगामा किया और संयुक्त संसदीय समिति का गठन करने की मांग की, वहीं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने भी कहा कि परमाणु समझौते के अध्ययन के लिए संसदीय पैनल बनाया जाए.

एनडीए ने उस सुझाव का भी विरोध किया है जिसमें कहा गया था कि विशेषज्ञों की समिति का गठन कर के वामपंथी दलों की चिंताओं पर विचार किया जाए.

तेलुगु देशम पार्टी और ऑल इंडिया अन्नाद्रमुक ने इस मामले पर संयुक्त संसदीय समिति का गठन करने की माँग करते हुए हंगामा किया जिसके कारण दो बार सदन की बैठक स्थगित करनी पड़ी.

उधर बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी की अध्यक्षता में एनडीए की बैठक के बाद वरिष्ठ बीजेपी नेता विजय कुमार मल्होत्रा ने कहा, "यह यूपीए और वाम दलों का पारिवारिक मसला नहीं है. यह पूरे राष्ट्र के लिए चिंता का विषय है. सरकार को कोई संसदीय तंत्र बनाना चाहिए ताकि इस पर विचार हो."

एनडीए की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब ख़बरें आ रही हैं कि प्रधानमंत्री श्याम सरन की अध्यक्षता में विशेषज्ञों की समिति का गठन कर सकती है ताकि वाम दलों की आपत्तियों पर विचार हो.

कांग्रेस पहले ही संयुक्त संसदीय समिति के गठन की बीजेपी की मांग को ठुकरा चुकी है

इसी मुद्दे पर वाम दल भी बैठक कर रहे हैं और उम्मीद की जा रही है कि वो जल्दी ही अपनी रणनीति की घोषणा करेंगे.

इससे जुड़ी ख़बरें
परमाणु समझौता मंज़ूर नहीं:वाम दल
18 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
परमाणु समझौते का नफ़ा-नुकसान
18 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
'समझौता कायम पर चिंता दूर करेंगे'
19 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
परमाणु समझौते पर गतिरोध कायम
20 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
'टला नहीं है यूपीए सरकार का संकट'
20 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>