|
एनडी तिवारी बने आंध्र के राज्यपाल | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रह चुके कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नारायण दत्त तिवारी को आंध्र प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. इस समय उड़ीसा के राज्यपाल रामेश्वर ठाकुर को कर्नाटक और मुरलीधर चंद्रकांत भंडारे को उड़ीसा का राज्यपाल बनाया गया है. अरुणाचल प्रदेश के मौजूदा राज्यपाल शैलेंद्र कुमार सिंह को राजस्थान का नया राज्यपाल बनाया गया है. राष्ट्रपति बनने से पहले प्रतिभा पाटिल राजस्थान की राज्यपाल थीं. इनके अलावा नगालैंड के मौजूदा राज्यपाल के शंकरनारायणन को अरुणाचल प्रदेश का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. उत्तराखंड के राज्यपाल सुदर्शन अग्रवाल का स्थानान्तरण कर दिया गया है. उन्हें अब सिक्किम का राज्यपाल बनाया गया है. इसी तरह मेघालय के राज्यपाल बीएल जोशी को उत्तराखंड का नया राज्यपाल बनाया गया है. | इससे जुड़ी ख़बरें राज्यपाल के फ़ैसले के ख़िलाफ़ आवेदन05 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस गुजरात के राज्यपाल ने विधेयक लौटाया31 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस मायावती पर मुक़दमे की अनुमति नहीं05 जून, 2007 | भारत और पड़ोस राज्यपाल के भाषण पर सपा का एतराज़21 मई, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||