BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 24 जुलाई, 2007 को 12:43 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
श्रमजीवी गर्दभ चिकित्सालय खुला

गधा
राजस्थान में गधों का इस्तेमाल बोझा और सवारी ढोने तक के लिए किया जाता है
राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र में कामकाजी गधों के लिए एक विशेष अस्पताल खोला गया है.

एक ग़ैर सरकारी संगठन की पहल से खुले अस्पताल में बीमार गधों को चिकित्सा केंद्र तक पहुँचाने के लिए एक वातानुकूलित एबुलेंस की व्यवस्था भी की गई है.

राज्य के समाज कल्याण मंत्री मदन दिलावर झुंझुनू ज़िले के डूंडलोद में रविवार को जब ‘द डंकी सेंक्चुरी’ नामक संगठन की इस परियोजना का उदघाटन कर रहे थे, तभी पृष्ठभूमि में गधे ढेंचू-ढेंचू की आवाज़ से अपनी उपस्थिति का अहसास करा रहे थे.

मंत्री महोदय थोड़ा सकुचाए, लेकिन फिर अपना भाषण शुरू किया और कहा, “हमारी संस्कृति में हर जीव में भगवान के दर्शन की बात कही गई है.”

वे गधों के गुण गिनाना भी नहीं भूले और कहा, “यह बहुत मेहनती और समझदार जानवर है. सबसे सस्ता और बहुत उपयोगी. ये अलग बात है कि गधे का बहुत मजाक उड़ाया जाता है.”

 यह चिकित्सा केंद्र चौबीसों घंटे काम करेगा और बीमार गधों की तीमारदारी की जाएगी
डॉ राजामुरुगन, परियोजना प्रभारी

गधों के अस्पताल के बारे में परियोजना के प्रभारी डॉ राजामुरुगन ने बताया, “यह चिकित्सा केंद्र चौबीसों घंटे काम करेगा और बीमार गधों की तीमारदारी की जाएगी.”

ब्रिटेन की एक संस्था इस परियोजना में सहायता कर रही है.

ज़रूरत

सवाल है कि आखिर शेखावाटी में इसकी ज़रूरत क्यों महसूस हुई?

डॉ राजामुरुगन कहते हैं, “राजस्थान में गधों की अच्छी-खासी तादाद है. शेखावाटी में बोझा ढोने के लिए इनका जमकर इस्तेमाल होता है.”

उन्होंने बताया कि यहाँ गधों को गाड़ी में भी जोता जाता है. इस गाड़ी से गधों की गर्दन पर जख़्म हो जाता है, इसलिए संस्था इस गाड़ी को ज़्यादा आरामदेह बनाने की कोशिश कर रही है.

संस्था गधों की उचित देखभाल के लिए पशुपालकों को भी शिक्षित करेगी.

अपनी गधा गाड़ी के साथ समारोह में आए सिकंदर कहते हैं, “अब इस बेजुबान जानवर को भी इलाज की सुविधा मिल सकेगी.”

इससे जुड़ी ख़बरें
'पुलिसकर्मी करें गधे की सवारी'
26 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना
शहर की सफाई के लिए गधों को लंगोट
19 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना
घट रही है गधों के मेले की रौनक़
22 अक्तूबर, 2004 | भारत और पड़ोस
लाहौर हाईकोर्ट में गधे का मामला
22 सितंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>