BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 13 जुलाई, 2007 को 13:59 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'हरित भारत अभियान' शुरू करेगी सरकार
गंगोत्री
बैठक में हिमालय ग्लेशियर की पिघलती बर्फ के लिए उपाय करने पर चर्चा की गई
भारत सरकार की जलवायु परिवर्तन पर उच्च स्तरीय परिषद की पहली बैठक में पूरे देश में 'हरित भारत अभियान' चलाने का फ़ैसला किया गया.

इस अभियान के तहत पूरे देश में हरियाली लाने के लिए जंगल लगाए जाएँगे.

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता मे हुई इस बैठक में जलवायु परिवर्तन पर राष्ट्रीय नीति बनाने और शोध का दायरा बढ़ाने के बारे में भी चर्चा हुई.

नई दिल्ली में हुई इस बैठक में कृषि मंत्री, वित्त मंत्री, योजना आयोग के उपाध्यक्ष और ऊर्जा मंत्री के साथ-साथ जाने-माने वैज्ञानिक और पर्यावरणविदों ने भी हिस्सा लिया.

बैठक के बारे में प्रधानमंत्री के मीडिया सलाहकार संजय बारू ने बताया, "सारे देश में हरित भारत अभियान शुरू करते हुए वन महोत्सव आयोजित किए जाएँगे. प्रधानमंत्री इस बारे में 15 अगस्त को घोषणा करेंगे. इसके अलावा जलवायु परिवर्तन क्षेत्र में शोध के लिए आर्थिक सहायता बढ़ाई जाएगी."

बैठक में प्रधनामंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार आर चिदंबरम की अध्यक्षता में एक उपसमिति गठित की गई है जो देश के लिए जलवायु परिवर्तन पर एक राष्ट्रीय नीति अक्तूबर-नवंबर तक तैयार करेगी.

इस उपसमिति में पर्यावरणविद आरके पचौरी के अलावा पर्यावरण मंत्रालय के सचिव शामिल होंगे.

मांग

 सारे देश में हरित भारत अभियान करते हुए वन महोत्सव आयोजित किए जाएंगे. प्रधानमंत्री इस बारे में 15 अगस्त को घोषणा करेंगे. इसके अलावा जलवायु परिवर्तन क्षेत्र में शोध के लिए आर्थिक सहायता बढ़ाई जाएगी
संजय बारू, प्रधानमंत्री के मीडिया सलाहकार

जलवायु परिवर्तन परिषद के सदस्यों ने सरकार से मांग की है कि इस क्षेत्र में शोध पर अधिक धन ख़र्च होना चाहिए और शोधकर्ताओं को नई तकनीक और सुपर कंप्यूटर से लैस किया जाना चाहिए.

संजय बारू ने बताया, "ग्लोबल वार्मिंग की वजह से हिमालय की पिघलती बर्फ का हमारी नदियों और खेती पर क्या प्रभाव पड़ रहा है इस पर शोध किया जाएगा. सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा दिया जाएगा जिससे ईंधन बचाने में मदद मिलेगी और साथ ही पर्यावरण संरक्षण भी हो सकेगा."

दुनिया की नज़र चीन और भारत जैसे देशों पर है जो आने वाले समय में जलवायु पर सबसे अधिक असर छोड़ेंगे.

अब भारत सरकार की यह पहल उसकी जलवायु परिवर्तन पर चिंता और एक ज़िम्मेदार देश की भूमिका दोनों दर्शाता है.

इससे जुड़ी ख़बरें
उदासीनता के गर्त में डूबता सुंदरबन
06 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
ग्लेशियर ही नहीं तो कौन सी गंगा
08 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>