BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 04 जुलाई, 2007 को 06:00 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पाक सैनिकों ने मस्जिद की घेराबंदी की
लाल मस्जिद की घेराबंदी करते सैनिक
लाल मस्जिद की हथियारबंद सैनिकों ने घेराबंदी कर दी है
पाकिस्तान सरकार ने इस्लामाबाद की लाल मस्जिद के छात्रों के लिए आत्मसमर्पण की समयसीमा बढ़ा दी है.

दूसरी ओर पाकिस्तानी सेना ने लाल मस्जिद की घेराबंदी कर दी है और आसपास के इलाक़े को सील कर दिया है.

बुधवार की सुबह सैनिकों ने मस्जिद के आसपास की सड़कों पर कांटेदार तार बिछा कर घेराबंदी कर दी और पत्रकारों को वहाँ से हटा दिया.

सरकार ने इस इलाक़े में 24 घंटे का कर्फ़्यू लगा दिया है और मस्जिद में छुपे छात्रों से अपने हथियार सौंप देने को कहा है.

पाकिस्तान प्रशासन का कहना है कि लाल मस्जिद में दो से पाँच हज़ार के बीच लोग हो सकते हैं.

इसके पहले मंगलवार की रात मौलवियों ने दोनों पक्षों के बीच सुलह कराने की कोशिश की लेकिन कोई सहमति नहीं बन पाई.

प्रशासन का कहना है कि मंगलवार को लाल मस्जिद के बाहर छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच गोलीबारी में 10 लोग मारे गए थे और लगभग 90 लोग घायल हो गए थे.

हालांकि कई रिपोर्टों में मृतकों की संख्या ज़्यादा बताई जा रही है.

विवाद की शुरुआत

कट्टरपंथियों की शरणस्थली माने जानेवाली लाल मस्जिद के छात्रों और सुरक्षा बलों के बीच टकराव तब शुरू हुआ जब सुरक्षाबलों ने बैरिकेड को मस्जिद तक आगे बढ़ाने की कोशिश की.

लाल मस्जिद
लाल मस्जिद में छात्रों ने मोर्चा जमा रखा है

सरकार और लाल मस्जिद के पीछे कई बार टकराव की स्थिति बनी है.

छात्रों ने इसका विरोध किया और फिर सड़कों पर निकली मदरसे की छात्राओं को तितर-बितर करने के लिए आँसू गैस के गोलों का प्रयोग किया गया.

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि इसके बाद मस्जिद के अंदर से कुछ छात्रों ने गोलियाँ चलाईं जिससे अर्धसैनिक बल पाक रेंजर्स के एक जवान की मौत हो गई.

रेंजर्स के जवान के मारे जाने के बाद सेना ने लाल मस्जिद को चारों तरफ़ से घेर लिया और दोनों तरफ़ से जमकर गोलीबारी हुई.

पिछले कई महीनों से लाल मस्जिद और उससे जुड़े मदरसों के छात्रों का टकराव पाकिस्तान सरकार से जारी है.

लाल मस्जिद से जुड़े धार्मिक नेताओं की माँग है कि पाकिस्तान की राजधानी में इस्लामी क़ानून शरिया पूरी तरह लागू किया जाए.

राष्ट्रपति मुशर्रफ़मुशर्रफ़ की मुश्किलें
पाकिस्तान में अनिश्चितता का माहौल और इसका भारत से संबंधों पर असर.
इससे जुड़ी ख़बरें
लाल मस्जिद गोलीबारी में 10 की मौत
03 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
कराची में जनजीवन ठप्प
14 मई, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>