BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 06 जून, 2007 को 12:16 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आठ क्षेत्रीय दलों ने मोर्चा बनाया

मुलायम सिंह यादव
मुलायम सिंह लंबे अरसे से तीसरे मोर्चे के गठन की वकालत करते रहे हैं
आठ क्षेत्रीय दलों की हैदराबाद में हुई बैठक में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के ख़िलाफ़ मोर्चा बनाने पर सहमति हुई है. हालांकि मोर्चे का अभी कोई नाम तय नहीं किया गया है.

तेलगू देशम के नेता चंद्रबाबू नायडू ने यह बैठक आयोजित की थी.

इसमें समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव और अमर सिंह, अन्नाद्रमुक की जयललिता, इंडियन नेशनल लोक दल के ओमप्रकाश चौटाला, असम गण परिषद के वृंदावन गोस्वामी, एमडीएमके के वाइको, झारखंड विकास मोर्चा के बाबूलाल मरांडी उपस्थित थे.

इसके अलावा केरल कांग्रेस के नेता पी थॉमस ने अपने समर्थन का पत्र भेजा था.

 कांग्रेस और भाजपा दोनों राष्ट्रीय पार्टियाँ कमज़ोर हो रही हैं. ऐसे में क्षेत्रीय दलों की केंद्र सरकार के गठन में भूमिका बढ़ेगी
चंद्रबाबू नायडू, तेलुगू देशम के नेता

माना जा रहा है कि यह सारी कवायद राष्ट्रपति चुनावों को लेकर की जा रही है. हालांकि बैठक में इस बारे में कोई फ़ैसला नहीं लिया गया.

इस मोर्चे की अगली बैठक अब चेन्नई में होगी जिसमें राष्ट्रपति के बारे में कोई निर्णय लिए जाने की उम्मीद है.

तेलुगू देशम के नेता चंद्रबाबू नायडू का कहना था कि कांग्रेस और भाजपा दोनों राष्ट्रीय पार्टियाँ कमज़ोर हो रही हैं और अगले लोक सभा चुनावों में त्रिशंकु लोक सभा की उम्मीद है.

उनका कहना था कि ऐसे में क्षेत्रीय दलों की केंद्र सरकार के गठन में भूमिका बढ़ेगी.

अन्नाद्रमुक की नेता जयललिता ने कहा कि इस मोर्चे में सभी धर्मनिरपेक्ष दलों को स्वागत है और यह कांग्रेस और भाजपा का विकल्प उपलब्ध कराएगा.

मोर्चे के नेताओं ने भारत-अमरीका परमाणु समझौते की अलोचना की और कहा कि यह भारत के हित में नहीं है.

इससे जुड़ी ख़बरें
तीसरे मोर्चे की संभावना तलाशती सपा
14 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>