|
संजय दत्त की सज़ा का फ़ैसला टला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मुंबई की विशेष टाडा अदालत ने 1993 में हुए बम धमाकों के सिलसिले में फ़िल्म अभिनेता संजय दत्त को सज़ा सुनाने का फ़ैसला स्थगित कर दिया है, उन्हें बम धमाके करने वालों से हथियार ख़रीदने का दोषी क़रार दिया गया है. संजय दत्त के अपराध के लिए अदालत उन्हें शुक्रवार को सज़ा का फ़ैसला सुनाने वाली थी. उनकी सज़ा का फ़ैसला सुनाने के लिए अभी कोई तारीख़ निर्धारित नहीं की है. संजय दत्त को बम धमाकों की साज़िश रचने के इल्ज़ाम से तो बरी कर दिया गया लेकिन एक राइफ़ल और पिस्तौल ग़ैरक़ानूनी रूप से अपने पास रखने का दोषी पाया गया है. इस अपराध में अधिकतम दस साल की जेल की सज़ा हो सकती है. ग़ौरतलब है कि मुंबई में 1993 में सांप्रदायिक दंगों के बाद हुए उन सिलसिलेवार बम धमाकों में 257 लोग मारे गए थे. 47 वर्षीय संजय दत्त के वकीलों ने अदालत में दलील पेश की है कि उनके मुवक्किल को उनके अच्छे व्यवहार को ध्यान में रखते हुए उनकी ज़मानत बरक़रार रखनी चाहिए. संजय दत्त 1995 से ही ज़मानत पर हैं. बम धमाकों की आरंभिक जाँच के सिलसिले में वह 18 महीने जेल में काट चुके हैं. टाडा जज ने संजय दत्त को शुक्रवार को अदालत में पेश होने का आदेश दिया था. हालाँकि उनके वकील ने अदालत से गुज़ारिश की कि संजय दत्त को कुछ जल्दी जाने की इजाज़त दे दी जाए क्योंकि शुक्रवार को उनके पिता सुनील दत्त की बरसी है. जज ने यह गुज़ारिश मान ली है और संजय दत्त को जाने की इजाज़त दे दी. ऐसी ख़बरें हैं कि सज़ा के इंतज़ार में संजय दत्त ने नई फ़िल्में स्वीकार करना रोक दिया है और पहले से चल रही फ़िल्मों की शूटिंग जल्दी से जल्दी पूरी करने की कोशिश कर रहे हैं. संजय दत्त उन 100 अभियुक्तों में से एक हैं जिन्हें बम धमाकों के सिलसिले में दोषी पाया गया है, उनमें ज़्यादातर मुसलमान हैं. ऐसे आरोप रहे हैं कि 1993 में मुंबई बम धमाके कुछ ऐसे मुस्लिम माफ़िया सरगनाओं ने कराए थे जो धमाकों से पहले हुए सांप्रदायिक दंगों का बदला लेना चाहते थे. उन सांप्रदायिक दंगों में 2000 से ज़्यादा लोग मारे गए थे जिनमें ज़्यादातर मुसलमान थे. पुलिस पर आरोप हैं कि उसने उन दंगों के दौरान हिंदू गुटों को मुसलमानों को निशाना बनाने की छूट दी थी. | इससे जुड़ी ख़बरें मुंबई बम धमाकों में पाँच को सज़ा23 मई, 2007 | भारत और पड़ोस मुंबई धमाके: एक सब इंस्पेक्टर को उम्रक़ैद22 मई, 2007 | भारत और पड़ोस चार पुलिसवालों को छह साल की क़ैद21 मई, 2007 | भारत और पड़ोस मुंबई धमाके: पाँच को तीन साल क़ैद18 मई, 2007 | भारत और पड़ोस संजय दत्त को 12 दिनों की और मोहलत08 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस मुंबई धमाके: दोषियों को मृत्युदंड की माँग15 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस 'ब्लैक फ़्राइडे' आख़िर दर्शकों तक पहुँचेगी06 फ़रवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||