|
सर क्रीक के विवाद पर वार्ता | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और पाकिस्तान के बीच सर क्रीक का विवाद सुलझाने के लिए एक और बैठक गुरुवार को हो रही है. रावलपिंडी में हो रही इस बैठक में सर्वेक्षण के बाद तैयार किए गए नक्शों पर चर्चा की जाएगी. भारत की ओर से इस बैठक में मेजर जनरल एम गोपालराव करेंगे. वे भारत के महासर्वेक्षक हैं. जबकि पाकिस्तान की ओर से रियर एडमिरल तनवीर फ़ैज़ मौजूद होंगे जो पाकिस्तान के रक्षा मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव हैं. इस विवाद को सुलझाने के लिए दोनों देशों के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है. पिछले साल मई में दोनों देश सहमत हुए थे कि इस क्षेत्र का सर्वेक्षण कर लिया जाए. दिसंबर, 2006 में दोनों देशों ने सर्वेक्षण के विवरणों पर भी सहतमि जताई थी और जनवरी से सर्वेक्षण शुरु हुआ था. दोनों ही देश इस विवाद को निश्चित समय सीमा में निपटाने का प्रयास कर रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र ने संबंधित देशों को अपने-अपने दावे 2007 तक पेश करने के लिए कहा है.
ग़ौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र की समुद्री क़ानून पर संधि के सदस्य हैं और इस संधि में कहा गया है कि सभी देशों के समुद्री विवाद 2009 तक सुलझा लेने चाहिए अन्यथा विवादित क्षेत्र को अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र घोषित कर दिया जाएगा. क्या है विवाद सर क्रीक विवाद दरअसल 60 किलोमीटर लंबी दलदली ज़मीन का विवाद है जो भारतीय राज्य गुजरात और पाकिस्तान के राज्य सिंध के बीच स्थित है. सर क्रीक पानी के कटाव के कारण बना है और यहाँ ज्वार भाटे के कारण यह तय नहीं होता कि कितने हिस्से में पानी रहेगा और कितने में नहीं. दूसरे शब्दों में सर क्रीक दोनों देशों के बीच अस्थिर सी सीमा है. इस कारण दोनों देशों के मछुआरों के लिए अच्छी-ख़ासी मुसीबत बनी हुई है जो असावधानी से सीमा उल्लंघन कर बैठते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें सर क्रीक के संयुक्त सर्वेक्षण पर सहमति23 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस सर क्रीक में संयुक्त सर्वेक्षण होगा26 मई, 2006 | भारत और पड़ोस क्या है सर क्रीक विवाद?26 मई, 2006 | भारत और पड़ोस सर क्रीक वार्ता का एक और दौर25 मई, 2006 | भारत और पड़ोस सर क्रीक विवाद पर चर्चा जारी रहेगी07 अगस्त, 2004 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||