|
अब 'लापता' हो गया 'लावारिस' विमान | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मुंबई की एक सड़क पर पिछले छह दिनों से फंसा पड़ा एक बोइंग विमान अब रातोंरात 'लापता' हो गया है. इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिल सकी है कि इस विमान को सड़क से किसने हटाया और न ही यह पता लग सका है कि इसे कहाँ ले जाया गया है. पिछले सप्ताह शनिवार की रात यह बोइंग-737 विमान मुंबई की एक सड़क पर उस वक्त फंस गया था जब इसे मुंबई से देर रात बाहर ले जाया जा रहा था. रात को इसे सड़क के रास्ते ले जाते वक्त ड्राइवर ने ग़लत दिशा में चलना शुरू कर दिया जहाँ आगे जाकर यह एक कम ऊँचे फ़्लाईओवर में फंस गया. सुबह जब लोगों ने घरों से बाहर निकलकर देखा तो सामने खुली सड़क नहीं, सड़क पर फंसा हुआ यह विमान दिखाई दिया. यह बोइंग विमान पहले सहारा एयरलाइंस के लिए इस्तेमाल होता था. इस विमान के सड़क पर फंस जाने की वजह से यातायात रुका हुआ था और स्थानीय लोग परेशान हो रहे थे. हालांकि शहर के बाकी हिस्सों में रह रहे लोगों के लिए यह एक कौतुहल का विषय बना हुआ था और लोग सड़क पर फंसे इस विमान को देखने आ रहे थे. | इससे जुड़ी ख़बरें अगर विमान सड़क पर फंस जाए तो...04 मई, 2007 | भारत और पड़ोस 'क्यों नहीं टाला जा सका कनिष्क कांड?...'25 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस जेट-सहारा सौदा पहुँचा अदालत में22 जून, 2006 | कारोबार जेट-सहारा सौदे पर 'सवालिया निशान'20 जून, 2006 | कारोबार हवाई जहाज़ की दुकान अब हवाई बात नहीं29 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||