BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 05 मई, 2007 को 14:18 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इफ़्तिख़ार चौधरी के कई समर्थक गिरफ़्तार
इफ़्तिख़ार चौधरी
इफ़्तिख़ार चौधरी लाहौर में रैली को संबोधित करेंगे
पाकिस्तान में विपक्षी पार्टियों का कहना है कि बर्ख़ास्त किए गए मुख्य न्यायाधीश इफ़्तिख़ार चौधरी की रैली में हिस्सा लेने से रोकने के लिए कई समर्थकों को गिरफ़्तार किया गया है.

इफ़्तिख़ार चौधरी राजधानी इस्लामाबाद से सड़कमार्ग के ज़रिए लाहौर की यात्रा कर रहे हैं. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोगों ने उनका स्वागत किया.

माना जा रहा है कि वे लाहौर में एक रैली को संबोधित करेंगे.

विपक्षी पार्टियों का कहना है कि कई लोगों के गिरफ़्तार कर लिया गया है ताकि वे रैली में हिस्सा न ले सकें.

मार्च में पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने इफ़्तिख़ार चौधरी को निलंबित कर दिया था.

उन पर अपने अधिकारों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया गया था हांलाकि वे इन आरोपों से इनकार कर चुके हैं. वे वर्ष 2005 से देश के मुख्य न्यायधीश रहे हैं.

इफ़्तिख़ार चौधरी के निलंबन के विरोध में पाकिस्तान में बड़े पैमाने पर वकीलों ने विरोध प्रदर्शन किया है.

वकील, मानवाधिकार कार्यकर्ता, विपक्षी पार्टी और कई जज राष्ट्रपति मुशर्रफ़ के इस क़दम की आलोचना कर चुके हैं. इन लोगों का कहना है कि यह न्यायपालिका की स्वतंत्रता को झटका है.

निर्वासित जीवन जी रहे पाकिस्तान के दो पूर्व प्रधानमंत्रियों बेनज़ीर भुट्टो और नवाज़ शरीफ़ ने भी मुख्य न्यायाधीश के निलंबन का विरोध किया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>