|
इफ़्तिख़ार चौधरी के कई समर्थक गिरफ़्तार | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में विपक्षी पार्टियों का कहना है कि बर्ख़ास्त किए गए मुख्य न्यायाधीश इफ़्तिख़ार चौधरी की रैली में हिस्सा लेने से रोकने के लिए कई समर्थकों को गिरफ़्तार किया गया है. इफ़्तिख़ार चौधरी राजधानी इस्लामाबाद से सड़कमार्ग के ज़रिए लाहौर की यात्रा कर रहे हैं. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोगों ने उनका स्वागत किया. माना जा रहा है कि वे लाहौर में एक रैली को संबोधित करेंगे. विपक्षी पार्टियों का कहना है कि कई लोगों के गिरफ़्तार कर लिया गया है ताकि वे रैली में हिस्सा न ले सकें. मार्च में पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने इफ़्तिख़ार चौधरी को निलंबित कर दिया था. उन पर अपने अधिकारों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया गया था हांलाकि वे इन आरोपों से इनकार कर चुके हैं. वे वर्ष 2005 से देश के मुख्य न्यायधीश रहे हैं. इफ़्तिख़ार चौधरी के निलंबन के विरोध में पाकिस्तान में बड़े पैमाने पर वकीलों ने विरोध प्रदर्शन किया है. वकील, मानवाधिकार कार्यकर्ता, विपक्षी पार्टी और कई जज राष्ट्रपति मुशर्रफ़ के इस क़दम की आलोचना कर चुके हैं. इन लोगों का कहना है कि यह न्यायपालिका की स्वतंत्रता को झटका है. निर्वासित जीवन जी रहे पाकिस्तान के दो पूर्व प्रधानमंत्रियों बेनज़ीर भुट्टो और नवाज़ शरीफ़ ने भी मुख्य न्यायाधीश के निलंबन का विरोध किया है. | इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के बाहर प्रदर्शन13 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस बेनज़ीर-नवाज़ भी इफ़्तिख़ार के समर्थन में22 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस इफ़्तिख़ार चौधरी का आरोपों से इनकार13 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||