|
'हत्या से पहले पैसे माँगे गए थे' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिवंगत नेता प्रमोद महाजन की पत्नी ने अदालत में कहा है कि उनके पति की हत्या से पहले प्रवीण महाजन ने एक करोड़ रूपए की माँग की थी. पिछले साल 22 अप्रैल की सुबह प्रमोद महाजन को उनके भाई प्रवीण महाजन ने गोली मार दी थी. बुरी तरह घायल होने के बाद इलाज़ के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. इस मामले की सुनवाई कर रही सत्र अदालत में प्रमोद महाजन की पत्नी रेखा महाजन ने मंगलवार को अपना बयान दर्ज कराया. उन्होंने कहा कि प्रवीण महाजन ने उनके पति से एक करोड़ रूपए देने की माँग की थी लेकिन प्रमोद महाजन ने इतना पैसा देने से इनकार कर दिया था. रेखा महाजन का कहना है कि पैसा नहीं मिलने से प्रवीण महाजन ने गुस्से में आकर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी. इससे पहले प्रवीण महाजन के वकील ने रेखा महाजन से पूछताछ की और आरोप लगाया कि उन्हें बयान देने के लिए पहले से तैयार किया गया है. हालाँकि रेखा महाजन ने इस आरोप से इनकार किया. रेखा महाजन पहले अदालत में कह चुकी हैं कि उन्होंने प्रवीण को गोली मारते हुए देखा था. | इससे जुड़ी ख़बरें प्रमोद महाजन के बेटे की हालत गंभीर02 जून, 2006 | भारत और पड़ोस प्रमोद महाजन के बाद...04 मई, 2006 | भारत और पड़ोस हाईप्रोफ़ाइल नेता थे प्रमोद महाजन03 मई, 2006 | भारत और पड़ोस हाईप्रोफ़ाइल नेता थे प्रमोद महाजन22 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस प्रमोद महाजन को भाई ने गोली मारी22 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||