|
कश्मीर में पाँच हिंदू मज़दूरों की हत्या | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत प्रशासित कश्मीर के पुलिस अधिकारियों का कहना है कि राजौरी ज़िले में सशस्त्र चरमपंथियों ने पाँच हिंदुओं की गोली मारकर हत्या कर दी है और चार अन्य को घायल कर दिया है. अधिकारियों के अनुसार ये घटना गुरुवार की रात जम्मू शहर से लगभग 150 किलोमीटर दूर राजौरी के पहाड़ी इलाके में हुई. जम्मू क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक एसपी वैद ने बताया कि गुरुवार की रात करीब चार हथियारबंद चरमपंथी पंगबार गाँव में एक घर में जबरन घुसे और वहाँ सो रहे 11 मज़दूरों पर स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलियाँ चलानी शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि इस गोलीबारी में पाँच मज़दूरों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए हैं. दो मज़दूर किसी तरह जान बचाकर भागने में सफल रहे. मारे गए सभी मज़दूर हिंदू थे. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दो घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. चरमपंथी वारदात कर भाग निकलने में कामयाब रहे हैं. अभियान सुरक्षा बलों ने दोषियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया है. हालाँकि अभी तक किसी चरमपंथी गुट ने हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ये घटना इस क्षेत्र में सक्रिय चरमपंथियों ने ही अंजाम दी है. ये घटना तीन महीने की शांति और राज्य से सुरक्षा बलों को हटाने की माँग के बीच घटी है. राज्य की गठबंधन सरकार के दल पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी यानी पीडीपी राज्य में तैनात सैनिकों की संख्या में कटौती के लिए दबाव डाल रही है. लेकिन उसकी सहयोगी पार्टी काँग्रेस का मानना है कि इस माँग को पूरा करने के लिए हालात अभी माकूल नहीं हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें कश्मीर से सेना वापसी पर विवाद28 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस 'कश्मीर साझा तंत्र का हिस्सा हो'26 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस 'सैनिकों की कटौती पर चर्चा जारी रहेगी'22 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस पीडीपी-कांग्रेस गठबंधन में फूट18 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस स्कीइंग खिलाड़ी सुरक्षित बाहर निकले17 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस कश्मीर में यूरोपीय हेलीकॉप्टर लापता16 मार्च, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||