BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 07 मार्च, 2007 को 08:55 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
निठारी पर बहस, पाटिल का आश्वासन
लापता बच्चे के परिजन
पाटिल ने कहा कि यदि नया क़ानून बनाने की ज़रूरत पड़ी तो वह भी किया जाएगा
भारत की राज्यसभा में निठारी गाँव में बच्चों के अपहरण और हत्या के मामले पर बहस के दौरान काफ़ी हंगामा हुआ है. सरकार ने बच्चों की सुरक्षा के लिए वर्तमान क़ानूनों में संशोधन या फिर नए क़ानून बनाने का आश्वासन दिया है.

राज्यसभा में इस विषय पर काफ़ी हंगामा हुआ जब समाजवादी पार्टी के सांसदों ने गृह मंत्री से पूछा कि क्या केंद्रीय जाँच ब्यूरो इस मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का बयान लेंगे.

इस पर पाटिल का कहना था कि क़ानूनी प्रक्रिया पूरी होगी और केंद्र सरकार ने सीबीआई को कोई निर्देश नहीं दिए हैं.

लेकिन असंतुष्ट समाजवादी पार्टी सांसद राज्यसभा में इस मामले पर हंगामा करते रहे.

इसी मामले पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की वृंदा कारत ने भी गृह मंत्री से बयान चाहा.

 महिलाओं और बच्चों के कल्याण और सुरक्षा के लिए यदि ज़रूरी हुआ तो सरकार भारतीय दंड संहिता में संशोधन करेगी, अन्य क़ानूनों में संशोधन की ज़रूरत हुई तो वह भी करेगी और यदि कोई नया क़ानून बनाने की आवश्यकता हुई तो वह भी किया जाएगा
शिवराज पाटिल

गृह मंत्री शिवराज पाटिल का कहना था कि निठारी मामले पर एक समिति का गठन दिसंबर में किया गया था और जब वह रिपोर्ट देगी तो महिला और बाल कल्याण मंत्रालय, गृह मंत्रालय, क़ानून और न्याय मंत्रालय के साथ इस विषय पर चर्चा होगी.

पाटिल का कहना था, "महिलाओं और बच्चों के कल्याण और सुरक्षा के लिए यदि ज़रूरी हुआ तो सरकार भारतीय दंड संहिता में संशोधन करेगी, अन्य क़ानूनों में संशोधन की ज़रूरत हुई तो वह भी करेगी और यदि कोई नया क़ानून बनाने की आवश्यकता हुई तो वह भी किया जाएगा."

इससे जुड़ी ख़बरें
निठारी:दो और पुलिसवालों पर गाज
03 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
'मानव अवशेषों से भरे 40 पैकेट मिले'
15 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
निठारी में 'और मानव कंकाल मिले'
14 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
निठारी का सच और हमारा सच
11 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
मुलायम सीबीआई जाँच पर राज़ी
05 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>