BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 06 मार्च, 2007 को 11:02 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आतंकवाद निरोधक ढांचे की बैठक
भारत और पाकिस्तान के झंडे
दोनों देश चरमपंथी घटनाओं की जांच में सहयोग करना चाहते हैं
भारत और पाकिस्तान के आतंकवाद निरोधक ढांचे यानी जेएमटी की इस्लामाबाद में हुई पहली बैठक में दोनों देशों के बीच चरमपंथ की समस्या पर बातचीत हुई.

बैठक में भारत का ज़ोर मुंबई विस्फोटों समेत अपने यहाँ अन्य चरमपंथी गतिविधियों पर रहा और भारत का कहना था कि इसके पीछे पाकिस्तान में रह रहे चरमपंथियों की संलिप्तता रही है.

भारत के विदेश विभाग के अतिरिक्त सचिव केसी सिंह के नेतृत्व में भारत के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने तारिक उस्मान हैदर के दल से बातचीत की.

जेएमटी में दोनों देशों के विदेश, गृह और गुप्तचर विभाग के अधिकारी शामिल हैं.

पिछले साल गुट निरपेक्ष आंदोलन के हवाना में हुए शिखर सम्मेलन में भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ के बीच जेएमटी पर सहमति बनी थी.

दो दिवसीय बैठक से पहले पाकिस्तान ने कहा कि वो इस बैठक में ‘सकारात्मक सोच’ के साथ शिरकत कर रहा है.

महत्वपूर्ण जानकारी

भारत ने अपने देश में होने वाली चरमपंथी गतिविधियों के बारे में पाकिस्तान स्थित तत्वों का होने संबंधी आरोप लगाए हैं और कुछ जानकारियाँ भी पाकिस्तान को दी हैं.

परवेज़ मुशर्रफ और मनमोहन सिंह
दोनों नेताओं के बीच हवाना में सहमति बनी थी

पिछले वर्ष नवम्बर में भारत और पाकिस्तान की बीच विदेश सचिव स्तर की वार्ता के दौरान भारत ने पाकिस्तान को इस संबंध में कुछ सबूत सौंपे थे.

उल्लेखनीय है कि भारत अपने यहाँ होने वाली चरमपंथी गतिविधियों के लिए लगातार पाकिस्तान के चरमपंथी गुटों को ज़िम्मेदार ठहराता रहा है.

हो सकता है कि बैठक में भारत पिछले साल मुंबई में हुए श्रृंखलाबद्ध विस्फोटों के संदिग्धों की जानकारी भी दे.

भारत ने पूर्व में कहा था कि क़ानूनी औपचारिकताओं के चलते वह पाकिस्तान को विस्तृत जाँच रिपोर्ट नहीं दे सकता.

पाकिस्तान ने हाल ही कहा था कि वह चाहता है कि भारत समझौता एक्सप्रेस बम विस्फोट की जाँच की जानकारी उसे भी दे.

दिल्ली से लाहौर के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस में विस्फोट से 68 यात्रियों की मौत हो गई थी. मरने वालों में अधिकतर पाकिस्तानी थे.

भारत ने पाकिस्तान को आश्वासन दिया है कि इस संबंध में जो भी अतिरिक्त सूचना मिलेगी, उसे पाकिस्तान को भी बताया जाएगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
मनमोहन-मुशर्रफ़ संयुक्त बयान
17 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
भारत-पाक शांति वार्ता फिर शुरू होगी
16 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
'पाकिस्तान आतंकवाद पर संजीदा नहीं'
12 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
टल सकती है भारत-पाक वार्ता
14 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>