|
भारत में रंगों के त्यौहार होली की धूम | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रंगो का त्यौहार होली भारत में धूम-धाम से मनाया गया. पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान समेत कई राज्यों में रंगों की बौछार के बीच होली मनाई गई. राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने होली के मौके पर देशवासियों को बधाई दी है. राजस्थान की राजधानी जयपुर में होली के मौके पर जहाँ लोगों ने रंग और गुलाल से होली खेली, वहीँ दूर-दूर से आए पर्यटकों को रंगों से सजे हाथियों का विशेष उत्सव देखने को मिला. अपने किलों और महलों के लिए मशहूर राजस्थान में होली के मौके पर हर साल बड़ी संख्या में सैलानी आते हैं. उधर राजधानी दिल्ली और पंजाब में होली हर्षोल्लास से मनाई गई. होली भारत के अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग तरीक़े से मनाई जाती है. बरसाने की होली में पिचकारी और लाठी का मुक़ाबला होता है.नंदगाँव के लोगों के हाथ में पिचकारियाँ होती हैं और बरसाने की महिलाओं के हाथ में लाठियाँ. वहीं बंगाल में होली एक दिन पहले ही मना ली जाती है. राज्य में इस त्यौहार को “दोल उत्सव” के नाम से जाना जाता है. पाकिस्तान में भी होली
पाकिस्तान के कई हिस्से भी होली के रंग में सराबोर होते नज़र आए. लाहौर में लोगों ने एक दूसरे को रंग लगाकर होली मनाई. वहीं सिंध में भी लोगों ने मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की. सबसे पहले लोगों ने होलिका जलाई और उसके बाद शुरू हुआ रंग लगाने का सिलसिला. उधर बलूचिस्तान में भी होली मनाई गई लेकिन कुछ दिन पहले अदालत में हुए बम धमाके और समझौता एक्सप्रेस विस्फोट के चलते होली का रंग फ़ीका रहा. | इससे जुड़ी ख़बरें कुमाऊँ में होती है बैठक होली01 मार्च, 2007 | पत्रिका फागुन की उदासी और मुद्रास्फीति01 मार्च, 2007 | पत्रिका राजस्थान में तमाशे से मनती है होली01 मार्च, 2007 | पत्रिका बॉलीवुड में रची-बसी है होली01 मार्च, 2007 | पत्रिका | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||