BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बड़े शहरों में चरमपंथी गतिविधियाँ:पाटिल
शिवराज पाटिल
पाटिल ने दिल्ली पुलिस को सतर्क रहने की सलाह दी है
भारत के गृह मंत्री शिवराज पाटिल ने कहा है कि चरमपंथी देश के बड़े शहरों में पैठ बनाने की कोशिश कर रहे हैं और गुप्त तरीके से गतिविधियाँ चला रहे हैं.

कुछ दिनों पहले ही सुरक्षा नीति पर आयोजित म्यूनिख सम्मेलन में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एमके नारायणन ने कहा था कि चरमपंथी संगठन फर्जी कंपनियों के ज़रिए शेयर बाज़ार से भी धन उगाही की कोशिश कर रहे हैं.

पाटिल ने शुक्रवार को दिल्ली पुलिस के कार्यक्रम में कहा, "चरमपंथी बड़े शहरों में घुसने की कोशिश कर रहे हैं और गुप्त तरीक़े से गतिविधियाँ चला रहे हैं. वे शहरों में छिप कर योजना बना रहे हैं."

उन्होंने कहा कि बड़े शहरों में चरमपंथियों की पहुँच का राजधानी दिल्ली पर गहरा असर पड़ेगा.

पाटिल ने पुलिसकर्मियों से सतर्क रहने और ऐसे तत्वों की साजिश को नाकाम करने का आह्वान किया. उन्होंने ख़ास कर दिल्ली पुलिस को सतर्क रहने की सलाह दी.

गृह मंत्री ने सभी पुलिसकर्मियों को बीमा योजना का लाभ देने की घोषणा की. उन्होंने कहा पुलिसकर्मी बेहद ख़तरनाक परिस्थितियों में काम कर रहे हैं.

मुंबई और चेन्नई शेयर बाज़ार में चरमपंथी संगठनों से संबंध रखने वाले कुछ फर्ज़ी कंपनियों के कारोबार से संबंधित राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की टिप्पणी के बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गुरुवार को कहा कि इससे निपटने के लिए एहतियाती क़दम उठाए जा रहे हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
'कनॉट प्लेस में पकड़े गए चार चरमपंथी'
04 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
मुठभेड़ में चार चरमपंथी मारे गए
04 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
लश्कर के दो चरमपंथी मारे गए
05 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>