|
निठारी कांड: अभियुक्तों की हिरासत बढ़ी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दिल्ली के नज़दीक नोएडा के निठारी गाँव में बच्चों के अपहरण और हत्या के मामले में मुख्य अभियुक्तों मोनिंदर सिंह पंधेर और सुरेंद्र कोली को गाज़ियाबाद की विशेष अदालत ने 14 दिनों की सीबीआई रिमांड पर दे दिया है. दोनों अभियुक्तों को सीबीआई की विशेष अदालत ने पंधेर के घर में काम करनेवाली नंदा देवी की हत्या के मामले की जाँच के लिए रिमांड बढ़ा दी. यह तीसरा मौक़ा है जब दोनों अभियुक्तों की सीबीआई रिमांड बढ़ाई गई है. गाज़ियाबाद के पुलिस अधीक्षक गोविंद अग्रवाल ने पत्रकारों को बताया कि सुरक्षा कारणों से दोनों अभियुक्तों को पिछले दरवाजे से अदालत परिसर में लाया गया. ग़ौरतलब है कि पिछली बार जब मोनिंदर सिंह पंधेर और सुरेंद्र कोली को गाज़ियाबाद की अदालत मे पेश किया गया था, तो लोगों ने उनके साथ मारपीट कर दी थी. अभियुक्तों के साथ मारपीट के इस मामले में राज्य सरकार ने तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था. हालाँकि प्रशासन ने इसके लिए उत्तेजित वकीलों को ज़िम्मेदार ठहराया था. लोगों की इस मारपीट में अभियुक्त मोनिंदर सिंह कुछ देर के लिए अचेत भी हो गए थे. पृष्ठभूमि उल्लेखनीय है कि दिल्ली से सटे नोएडा के निठारी गाँव में एक घर के पीछे नाले से 17 बच्चों के कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई थी.
स्थानीय लोगों के मुताबिक पिछले दो वर्षों में कम से कम 40 बच्चे लापता हो चुके हैं. पुलिस का कहना है कि हत्या से पहले सभी का यौन शोषण किया गया था. नोएडा पुलिस मामले के मुख्य अभियुक्तों मोनिंदर सिंह पंधेर और सुरेंद्र सिंह को गिरफ़्तार कर लिया था और अब सीबीआई मामले की जांच कर रही है. इस मामले में पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाए गए हैं और स्थानीय लोगों ने पुलिस पर अनदेखी का आरोप लगाया है. इस मामले के सामने आने के बाद कई पुलिसकर्मियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जा चुकी है. | इससे जुड़ी ख़बरें निठारी के अभियुक्त अदालत में ही पिटे25 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस निठारी:दो और पुलिसवालों पर गाज 03 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस 'मानव अवशेषों से भरे 40 पैकेट मिले'15 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस निठारी में 'और मानव कंकाल मिले' 14 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस सीबीआई ने निठारी कांड की जाँच शुरू की12 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस निठारी का सच और हमारा सच11 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस सोनिया का निठारी दौरा, मुलायम को कोसा06 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस मुलायम सीबीआई जाँच पर राज़ी 05 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||