BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 10 जनवरी, 2007 को 19:18 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मुंबई विश्वविद्यालय में वेब कार्यशाला

कार्यशाला
कार्यशाला में छात्रों को इंटरनेट पत्रकारिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई
बीबीसी हिंदी डॉट कॉम और वेब दुनिया ने बुधवार को मुंबई विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के छात्रों के साथ वेब पत्रकारिता पर एक कार्यशाला का आयोजन किया.

इस कार्यशाला में छात्रों को इंटरनेट पत्रकारिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. इस कार्यशाला में वेब पत्रकारिता से जुड़े हरसंभव सवालों के जवाब दिए गए.

इस अवसर पर छात्रों में काफी उत्साह था. छात्रों ने मीडिया की भूमिका पर काफ़ी सवाल जवाब किए.

इस बहस में कुछ छात्रों ने मत व्यक्त किया कि आज के दौर में मीडिया पर काफ़ी ऐसी खबरें प्रसारित की जाती हैं जिनका सीधा सरोकार समाज से नहीं होता और कहीं न कहीं मीडिया को अपनी भूमिका पर एक बार फिर विचार की आवश्यकता है.

लेकिन कुछ छात्र इस तर्क से सहमत नहीं दिखे. उनका मानना था कि मीडिया अपनी भूमिका बखूबी निभा रहा है, यह व्यक्ति विशेष के ऊपर निर्भर करता है कि वो इसे किस रूप में देखता है.

सवाल-जवाब

इस अवसर पर कुछ छात्रों ने पत्रकारिता को कैरियर के रुप में अपनाने के संबंध में सवाल किए जिनका जवाब बीबीसी हिंदी डॉट कॉम की संपादक सलमा ज़ैदी ने दिया.

बीबीसी हिंदी डॉट कॉम की संपादक सलमा ज़ैदी प्रमाणपत्र देते हुए
छात्रों ने मीडिया की भूमिका पर काफ़ी सवाल जवाब किए

उन्होंने बताया कि इंटरनेट पत्रकारिता काफ़ी प्रासंगिक हो गई है और इसमें रोजगार के अनके अवसर उपलब्ध हो रहे हैं.

इस अवसर पर छात्रों को वेब पत्रकारिता के क्षेत्र में संभावित अवसर,चुनौतियों और इसमें कैरियर बनाने के लिए के लिए बुनियादी ज़रुरतों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई.

इस कार्यशाला में वेबदुनिया के प्रतिनिधि जयदीप कार्णिक भी मौजूद थे.

उन्होंने छात्रों को वेबदुनिया और बीबीसी हिन्दी डॉट कॉम से संबंधित सामग्री से परिचित कराया.

इसके पहले बीबीसी हिंदी डॉट कॉम और वेब दुनिया ने संयुक्त रूप से दिल्ली स्थित भारतीय जनसंचार संस्थान, जामिया मिलिया इस्लामिया, माखन लाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय, भोपाल और अहिल्या देवी विश्वविद्यालय, इंदौर में इसी तरह की कार्यशालाएं आयोजित की हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
अपेक्षा से अधिक अच्छा रहा यह अनुभव
10 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>