|
चीन का पहला 'विकसित शहर' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आर्थिक विशेषज्ञों का कहना है कि चीन में गुआंगझाओ एक ऐसा शहर बन गया है जिसे विकसित राष्ट्रों के शहरों की सूची में रखा जा सकता है. अधिकारियों का कहना है कि वहाँ की प्रति व्यक्ति आय दस हज़ार डॉलर तक पहुँच गई है. चीन की आर्थिक तेज़ी में देश के गुआंगझाओ शहर ने हैरतअंगेज़ तरीक़े से तरक़्की की है. 1970 के दशक के अंत में तत्कालीन राष्ट्रपति दंग झिआओपिंग ने उस क्षेत्र का दौरा किया और एक प्रसिद्ध भाषण दिया जिसमें उन्होंने कुछ प्रमुख सुधारों की घोषणा की और कहा कि बाज़ार खोलने की शुरुआत की जाएगी. प्रयोग के तौर पर कुछ विशेष आर्थिक क्षेत्र स्थापित किए गए और वहाँ जो सफलता मिली उसी के आधार पर चीन में दूसरी जगहों पर भी विशेष ज़ोन बनाए गए. यानी इस तरह शुरुआत करने की वजह से गुआंगझाओ प्रांत को एक तरह से देश के दूसरे हिस्सों के मुक़ाबले बढ़त मिल गई. अब ये चीन के सबसे आधुनिक शहरों में से एक है और अगर सुधारों से पहले के गुआंगझ़ाओ से इसकी तुलना की जाए तो अब तो इसे पहचानना ही मुश्किल हो जाएगा. इस शहर की सफलता मुख्य रूप से कारों के निर्माण के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स और पेट्रोकेमिकल्स से जुड़ी है. वर्ष 2005 में वहाँ प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद 8500 डॉलर था. शहर के अधिकारियों का कहना है कि साल 2006 के आँकड़े 10 हज़ार डॉलर को आराम से छू लेंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें अफ़्रीका की सहायता राशि बढ़ाएगा चीन04 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना गाँवों पर ज़्यादा ध्यान देगी चीन सरकार05 मार्च, 2006 | पहला पन्ना थूकने वालों के ख़िलाफ़ बड़ा अभियान01 मार्च, 2006 | पहला पन्ना चीन की दीवार पर नहीं होंगी पार्टियाँ25 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना कोलकाता का चाइना टाउन07 मार्च, 2005 | पहला पन्ना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||