|
आर्थिक ज़ोन पर चर्चा आज होगी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय संसद के सत्र से मात्र एक हफ़्ता पहले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) और वामदलों की समन्वय समिति की बैठक सोमवार को होने जा रही है. इस बैठक में विशेष आर्थिक ज़ोन (एसईज़ेड), तेल के दाम, शीतकालीन संसद सत्र में महिला आरक्षण विधेयक और जगलों के इस्तेमाल पर आदिवासियों के अधिकार जैसे मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के पोलित ब्यूरो के सदस्य सीताराम येचुरी ने बीबीसी को बताया कि वामदल विशेष आर्थिक ज़ोन (एसईज़ेड) संबंधी नियमों में परिवर्तन चाहते हैं और इस बारे में समन्वय समिति की बैठक में चर्चा करेंगे. एसईज़ेड कार्यक्रम पिछले कुछ महीने से चर्चा में है क्योंकि कुछ हलकों में इस बारे में चिंता जताई जा रही है कि औद्योगिक विकास को बढ़ाने के उद्देश्य वाले इस कार्यक्रम से 'लैंड डिवेलेपर' यानि ज़मीन पर मूलभूत ढ़ाँचे का विकास करने वाली निजि कंपनियों को ज़्यादा फ़ायदा होगा. साथ ही इस विषय में भी चिंता जताई गई है कि जिन लोगों की भूमि का अधिग्रहण हो रहा है उन्हें पर्याप्त मुआवज़ा दिया जाए. सीपीएम नेता येचुरी का ये भी कहना था अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में तेल के दाम घटे हैं और वामदल चाहते हैं कि भारत में बाज़ार को देखते हुए बढ़ाए गए तेल के दाम अब कुछ घटाए जाएँ. उनका कहना था कि आगामी शीतकालीन संसद सत्र में जो विधेयक लाए जाने हैं, उन पर भी चर्चा होगी. वामदल चाहते हैं कि महिला आरक्षण विधेयक और आदिवासियों को जंगलों के इस्तेमाल के बारे में जो अधिकार मिलने चाहिए, उस बारे में भी यूपीए से चर्चा की जाए. | इससे जुड़ी ख़बरें ईरान पर अविश्वास प्रस्ताव की तैयारी12 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस ईरान मामले पर संसद में बहस की मांग05 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस भारत ने ईरान के ख़िलाफ़ मतदान किया04 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस हवाई अड्डा कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त04 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस भारत ने खुदरा क्षेत्र को और खोला24 जनवरी, 2006 | कारोबार कांग्रेस ने दी वामपंथियों को चेतावनी22 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस पश्चिम बंगाल में नया राजनीतिक मोर्चा11 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस ईरान पर सरकार और वामदल एकमत21 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||