|
कोलकाता में 543 बारूदी सुरंगें मिलीं | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के कोलकाता शहर में भारतीय सेना ने बड़ी संख्या में बारूदी सुरगें और कारतूस ज़ब्त किए हैं. सेना के प्रवक्ता के अनुसार सेना और गुप्तचर के संयुक्त अभियान में कोलकाता में एक घर में 543 बारूदी सुरंगें और 900 से ज़्यादा कारतूस पाए गए. उनका कहना है कि ये हथियार पश्चिम बंगाल के पूर्वी भाग में सक्रिय माओवादी विद्रोहियों और अन्य आतंकवादी गुटों के इस्तेमाल के लिए थे. महत्वपूर्ण है कि ये बारूदी सुरंगें और कारतूस कोलकाता में एक सरकारी कारखाने में बनाए गए थे. गुप्तचर एजेंसियों के अधिकारियों के अनुसार ये बारूदी सुरंगें सेना को इस्तेमाल के लिए केवल दो साल पहले ही दी गई थीं. इस सिलसिले में एक सैनिक समेत तीन लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. ग़ौरतलब है कि पिछले साल आंध्र प्रदेश में पुलिस ने 800 रॉकेट ज़ब्त किए थे और उस समय भी सुरक्षाबलों का यही कहना था कि ये माओवादी विद्रोहियों के इस्तेमाल के लिए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें कश्मीर में युद्ध विराम सफल: फ़र्नांडीस29 फ़रवरी, 2004 | भारत और पड़ोस क्योंकि वे जॉर्ज फ़र्नांडिस हैं...14 अप्रैल, 2004 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान ख़तरा नहीं हैः फ़र्नांडिस30 अक्तूबर, 2003 | भारत और पड़ोस करगिल पर संसद में हंगामा | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||