BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 10 अक्तूबर, 2006 को 14:24 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'मोहम्मद अफ़ज़ल की फाँसी माफ़ न हो'
अफ़ज़ल
अफ़ज़ल को माफ़ी दिए जाने के पक्ष और विपक्ष में प्रदर्शन हो रहे हैं
भारतीय संसद पर हमले के दौरान मारे गए सुरक्षाकर्मियों के परिवारजनों ने राजधानी दिल्ली में राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम से मुलाकात की है.

इन लोगों ने राष्ट्रपति से आग्रह किया कि मोहम्मद अफ़ज़ल की फाँसी माफ़ न की जाए.

वहीं मोहम्मद अफ़ज़ल को फाँसी की सज़ा देने के फ़ैसले के ख़िलाफ़ भारतीय कश्मीर में छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया है.

कश्मीर यूनीवर्सिटी में इकट्ठा हुए छात्रों पर पुलिस को आँसू गैस छोड़नी पड़ी.

जब छात्रों ने सड़कों पर जाने की कोशिश की तो पुलिस ने उन पर लाठी चार्ज किया.

विरोध

विरोध प्रदर्शन के चलते जम्मू कश्मीर के राज्यपाल एसके सिन्हा ने विश्वविद्यालय परिसर में आने का कार्यक्रम रद्द कर दिया.

वे एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए विश्वविद्यालय आने वाले थे.

मंगलवार को ही मृत्यदंड के ख़िलाफ़ अंतरराष्ट्रीय दिवस भी मनाया गया.

जम्मू एंड कश्मीर कोलिएशन ऑफ़ सिविल सोसाइटी नाम की एक संस्था मोहम्मद अफ़ज़ल की फाँसी के ख़िलाफ़ हस्ताक्षर अभियान चला रही है.

वर्ष 2001 में भारतीय संसद पर हुए हमले के सिलसिले में मोहम्मद अफ़ज़ल को फाँसी की सज़ा सुनाई गई थी. उन्हें 20 अक्तूबर को फाँसी की सज़ा दी जाएगी.

39 वर्षीय अफ़ज़ल पर आरोप था कि उन्होंने संसद पर हमला करने वाले चरमपंथियों की मदद की थी.

अफ़ज़ल की पत्नी तबस्सुम ने राष्ट्रपति से अपील की है उनके पति को फाँसी की सज़ा न दी जाए.

वहीं विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी माँग कर रही है कि संसद पर हमले के मामले में अफ़ज़ल की फाँसी की सजा बरकरार रखी जाए.

इससे जुड़ी ख़बरें
अफ़ज़ल के परिजनों की फ़रियाद
05 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
अफ़ज़ल की फाँसी का दिल्ली में विरोध
04 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
वादी से फाँसी के तख़्ते तक का सफ़र
03 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
भारत प्रशासित कश्मीर में हड़ताल
29 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
अफ़ज़ल को 20 अक्तूबर को फाँसी होगी
26 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>