|
अफ़ग़ान महिला अधिकारी की हत्या | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान में सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने कंधार में एक उच्च महिला अधिकारी साफ़िया अमजान की हत्या कर दी है. साफ़िया अमजान कंधार प्रांत में महिला मामलों से जुड़े मंत्रालय की प्रमुख थीं. वे टैक्सी से अपने घर से दफ़्तर जा रही थीं जब मोटरसाइकल पर सवार कुछ लोगों ने उनपर गोलियाँ चलाईं. किसी ने उनकी हत्या की ज़िम्मेदारी नहीं ली है. साफ़िया अमजान तालेबान की ओलचक रही हैं, ख़ासकर महिलाओं के प्रति उसके नज़रिए को लेकर. संवाददाताओं का कहना है कि हो सकता है कि तालेबान लड़ाकों ने उन्हें अपना निशाना बनाया हो. पिछले कुछ महीनों में कंधार और आस-पास के इलाक़ों में तालेबान काफ़ी सक्रिय हो गया है. इसी महीने अफ़ग़ानिस्तान के पक्तिया प्रांत के गवर्नर अब्दुल हक़ीम तानीवाल की हत्या कर दी गई थी. अफ़ग़ानिस्तान में दोबारा शुरू हुई हिंसा में मारे जाने वाले लोगों में तानीवाल सबसे उच्च पदस्थ व्यक्ति थे. | इससे जुड़ी ख़बरें 'चालीस तालेबान लड़ाके मारे गए'24 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस हमले में 19 अफ़ग़ान मज़दूर मारे गए22 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस मुशर्रफ़-करज़ई में फिर आरोप-प्रत्यारोप21 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'तालेबान लड़ाकों को खदेड़ने का दावा'17 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||