|
हमले में 19 अफ़ग़ान मज़दूर मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान के दक्षिण में स्थित कंधार प्रांत में चरमपंथियों ने 19 अफ़ग़ान मज़दूरों को मार दिया है. प्रसासन के अनुसार कई मज़दूर तब मारे गए जब उन्हें ले जा रही बस एक बम का निशाना बनी और फिर विद्रोहियों ने गोलियाँ चलाईं. तीन और मज़दूर एक अन्य हमले में घायल हो गए हैं. उधर पुलिस का कहना है कि मध्य अफ़ग़ानिस्तान के उरुज़गान प्रांत में बीस संदिग्ध तालेबान लड़ाके और एक पुलिसकर्मी मारे गए हैं. तालेबान के एक प्रवक्ता का कहना था कि इस घटना में 14 पुलिसकर्मी मारे गए हैं लेकिन पुलिस ने इसका खंडन किया है. इन हिंसक घटनाओं की ख़बर उस समय आई है जब अफ़ग़ान राष्ट्रपति हामिद करज़ई कनाडा में आर्थिक और सैन्य मदद की गुहार लगाने पहुँचे हैं. उन्होंने कनाडा से अपील की कि कनाडा के सुरक्षा बलों को काफ़ी नुकसान पहुँचने के बावजूद कनाडा को अफ़ग़ानिस्तान के लिए अपनी प्रतिबद्धता कम नहीं करनी चाहिए. शुक्रवार को एक आत्मघाती हमलावर ने पाँजवाई में गश्त लगा रहे कनाडा के कम से कम चार सैनिक को घात लगाकर किए हमले में मार दिया था. अफ़ग़ानिस्तान में हाल में बढ़ी हिंसक घटनाओं में सैंकड़ों लोग मारे गए हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'तालेबान लड़ाकों को खदेड़ने का दावा'17 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'सैनिक संख्या बढ़ने से हम चिंतित नहीं'17 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस अमरीकी सेना ने नया बड़ा अभियान छेड़ा16 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस नैटो देशों की ठंडी प्रतिक्रिया13 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान को लेकर अमरीकी चेतावनी13 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस तालेबान से ज़्यादा बड़ा ख़तरा: मुशर्रफ़12 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'अतिरिक्त सैनिकों की माँग नज़रअंदाज़'12 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस काबुल में कोका कोला की वापसी11 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||