|
आंतरिक सुरक्षा और कृषि पर ज़ोर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कांग्रेसशासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की दो दिवसीय बैठक की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और सोनिया गाँधी ने आतंरिक सुरक्षा और कृषि को मुख्य मुद्दा बनाया है. प्रधानमंत्री ने नक्सली हिंसा को चिंता का बड़ा विषय बताते हुए कहा है कि इससे निपटने की रणनीति सुझाने के लिए उच्चस्तरीय मंत्रिमंडलीय समिति का गठन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आंतरिक सुरक्षा की समस्याओं से निपटने के लिए राज्यों को केद्र के साथ मिलकर काम करना होगा. इसके अलावा उन्होंने किसानों की समस्याओं का ज़िक्र किया और कहा कि कृषि से जुड़ी समस्याओं के निदान के लिए केंद्र सरकार प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि केंद्र में यूपीए की सरकार आने के बाद से जम्मू कश्मीर में हिंसा कम हुई है. उन्होंने कहा कि हिंसा तो पूर्वोत्तर राज्यों में भी कम हुई है लेकिन वहाँ, ख़ासकर मणिपुर में समस्या बनी हुई है. उससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने भी किसानों की समस्या पर बात की और कहा कि जिन राज्यों में किसानों को आत्महत्या करने पर मजबूर होना पड़ रहा है, उन राज्यों को विशेष पैकेज दिया जाएगा. उत्तराँचल के नैनीताल में हो रही इस बैठक में सभी कांग्रेसशासित 14 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के अलावा कई केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता भाग ले रहे हैं. इस बैठक में राज्य सरकारों की समीक्षा के अलावा उनकी समस्याओं के बारे में बात होनी है और इसके अलावा अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों के बारे में बात होनी है. उल्लेखनीय है कि उत्तरप्रदेश, पंजाब और उत्तराँचल में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें नेपाल से उत्साहित हैं भारत के नक्सलवादी07 जून, 2006 | भारत और पड़ोस छत्तीसगढ़ के नए क़ानून की निंदा27 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस चरमपंथी हमलों का ख़तरा: मनमोहन05 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस अधिकारों की लड़ाई या राजनीति19 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस अगस्त में आत्महत्या के सर्वाधिक मामले01 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||