|
'मध्यप्रदेश में हिंसा, दो की मौत' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के राज्य मध्य प्रदेश के गुना ज़िले में आदिवासियों के हमले में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई है. ग्वालियर रेंज के डीआईजी आदर्श कटियाल का कहना है कि हिंसा में पुलिसकर्मी के अलावा एक आदिवासी की भी मौत हुई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि भील समुदाय के करीब तीन हज़ार आदिवासी कोनया कलां गाँव का घेराव करने जा रहे थे. और जब पुलिस ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो लोगों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. कोनया कला गाँव में मीणा समुदाय का वर्चस्व है. जिन लोगों ने पुलिस पर हमला किया उनके पास तीर-कमान और धारदार हथियार थे. अपुष्ट ख़बरों के मुताबिक हमले में एक पुलिस अधिकारी गंभीर रुप से घायल भी हुआ है. अगस्त में भील समुदाय की एक महिला ने आरोप लगाया था कि मीणा समुदाय के कुछ लोगों ने उसके साथ बलात्कार किया था. लेकिन पुलिस ने इस सिलसिले में कोई क़दम नहीं उठाया था. रविवार शाम को गुना और आसपास के ज़िलों के भील समुदाय के हज़ारों लोग इकट्ठा हुए थे और गाँव पर हमला करने जा रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने दख़ल दिया और उस पर हमला किया गया. | इससे जुड़ी ख़बरें छात्रसंघ चुनावों में हिंसा, प्रोफ़ेसर की मौत26 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस 'सती' मामले की न्यायिक जाँच होगी 23 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस शिवराज फिर पहुँचे प्रभु के द्वार19 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस बाढ़ की स्थिति बदतर, कई ऊर्जा संयंत्र ठप09 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस मध्यप्रदेश में धर्मांतरण क़ानून बदला26 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||