|
समुद्री पानी मीठा होने की अफ़वाह | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मुंबई महानगर के माहिम में समुद्री पानी के मीठा होने की अफ़वाह फैलने के बाद वहाँ से पानी इकठ्ठा करने की होड़ मची हुई है. प्रशासन ने यह पानी नहीं पीने की अपील की है. शुक्रवार देर शाम अचानक किसी ने यह अफ़वाह उड़ाई कि माहिम बीच के निकट समुद्र का पानी पीने में मीठा लग रह है. फिर क्या, इसके बाद वहाँ लोगों का ताँता लग गया. लोगों में पानी पीने की होड़ लग गई. धीरे धीरे लोगों ने डब्बों, बोतलों या फिर जैसे बन पड़ा वैसे पानी लेने लगे. अंधविश्वास इस क़दर हावी हुआ कि कुछ लोग इसे एक सूफी संत का 'चमत्कार' बताने लगे. यही नहीं कुछ ने तो इसे दवा के रूप में सहेज कर रखने की ठान ली. उनका कहना था कि इस पानी से मरीज़ों का मर्ज़ दूर हो सकता है. इस बीच मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने पानी का नमूना इकठ्ठा कर जाँच के लिए भेज दिया है. साथ ही अधिकारियों ने लोगों को समुद्री पानी नहीं पीने की अपील की है. उनका कहना है कि समुद्र का प्रदूषित पानी पीने से तबीयत बिगड़ सकती है. | इससे जुड़ी ख़बरें नई सिंचाई प्रणाली बनाम पुरानी सिंचाई प्रणाली12 मई, 2005 | मनोरंजन कलाकृति ने आठ लाख लीटर पानी बहाया27 जुलाई, 2005 | मनोरंजन जब नल से बह निकली बीयर... 14 मार्च, 2006 | मनोरंजन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||