BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 09 अगस्त, 2006 को 11:59 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
क्लिंटन से एक राखी बहन की शिकायत

बिल क्लिंटन का भारत दौरा
क्लिंटन ने नायला गाँव का भी दौरा किया था
राजस्थान में जयपुर के निकट ख़ूबसूरत पहाड़ियों में बसे नायला गांव ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन को राखी के मौक़े पर शिद्दत से याद किया.

मगर दुख भी जताया कि क्लिंटन ने गांव की मोहिनी देवी की ओर से भेजी गई राखी का कोई उत्तर नहीं दिया.

अपने भव्य क़िले और हवेली के साथ जयपुर की प्रतिकृति समझा जाने वाला नायला गांव छह साल पहले तब सुर्ख़ियों में आया जब क्लिंटन ने गांव का दौरा किया और ग्रामीण महिलाओं से मिलकर भारत के ग्राम्य जीवन को निकट से देखा.

गांव में महिला सहायता समूह चेतना की प्रमुख मोहिनी ने क्लिंटन की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा और अपने इस धर्मभाई को हर साल राखी भेजने का संकल्प व्यक्त किया.

लेकिन इस रक्षा बंधन पर मोहिनी उदास हैं. कहती हैं ‘‘श्री क्लिंटन ने राखी की भावना का सम्मान नहीं किया. ’’

क्लिंटन ने दो बार नायला का दौरा किया था. मोहिनी बताती है कि क्लिंटन दूसरी बार नायला आए तो उन्हें राखी की याद दिलाई.

तब श्री क्लिंटन ने कलाई पर बंधे धागे को दिखाया और कहा उन्हें इसका महत्व याद है.

मगर इस बार क्या हुआ?

मोहिनी देवी कहती हैं, ‘‘एक बहिन के रक्षा सूत्र को भाई ने अहमियत नहीं देकर ठीक नहीं किया.’’

नायला और उसके समीपवर्ती गांवों में लोग मोहिनी को क्लिंटन की बहिन के रूप में संबोधित करते हैं.

मगर मोहिनी का पुत्र रामबाबू कहता है, ‘‘कुछ लोग हमारा उपहास भी करते हैं.’’ जब मैं निकलता हूं तो लोग कहते हैं देखो क्लिंटन का भांजा जा रहा है.

नायला के पूर्व सरपंच कालूलाल कहते हैं इस उपेक्षा से पूरा गांव आहत है.

"क्लिंटन साहब को मोहिनी की राखी का सम्मान समझना चाहिए था. हमें भी अच्छा लगता अगर वे रक्षा सूत्र की भावना समझते. मोहिनी कहती है श्री क्लिंटन हर जगह नायला में मिले स्वागत भाव और अनुभव का उल्लेख तो करते हैं लेकिन राखी को भूल गए."

भारत में सूत का यह कमज़ोर धागा बहन-भाई के रिश्तों का अटूट बंधन समझा जाता है.

राखी के धागे ने कई रजवाड़ों में युद्ध टालने का भी काम किया है.

मोहिनी को यक़ीन है उसकी राखी अगले रक्षाबंधन पर ज़रूर अपना प्रभाव प्रदर्शित करेगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
जहाँ रक्षाबंधन नहीं मनाया जाता
08 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
चंदा रे मेरी बहना से कहना....
31 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना
भारतीय कलाइयों पर चीनी राखियाँ
30 अगस्त, 2004 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>