|
आंध्रप्रदेश में 13 को ज़िंदा जलाया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के दक्षिणी राज्य आंध्रप्रदेश के एक गाँव में पुरानी दुश्मनी की वजह से एक ही परिवार के 13 लोगों को ज़िंदा जला दिया गया है. राज्य सरकार ने मामले की जाँच का आदेश दिए हैं. राज्य की राजधानी हैदराबाद से 200 किलोमीटर दूर दौलताबाद मंडल के पोलकंपली गाँव में शनिवार तड़के हुई इस जघन्य हत्याकंड के बाद गाँव में दहशत व्याप्त है और एहतियाती तौर पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. महबूबनगर ज़िले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी श्रीनिवास रेड्डी ने बताया कि इस गाँव के एक परिवार के ही दो गुटों के बीच लंबे अरसे से विवाद चल रहा था. आपसी झगड़े के बाद एक गुट ने दूसरे गुट के घर में आग लगा दी जिसमें 13 लोग ज़िंदा जल गए. मृतकों में पाँच महिलाएँ और चार बच्चे भी हैं. इस घटना में दो मोटरसाइकिल जलकर राख हो गईं और अन्य संपत्ति को भी नुक़सान पहुँचा है. रेड्डी ने बताया कि यह गाँव ज़िला मुख़्यालय से काफ़ी दूर जंगलों मे स्थित है, इसलिए पुलिसकर्मियों को वहाँ पहुँचने में देरी हुई. इस बीच आंध्रप्रदेश के गृह मंत्री जनारेड्डी ने बताया कि पूरे मामले की जाँच के लिए एक विशेष टीम गठित कर दी गई है. पुलिस के मुताबिक इस घटना के तार तीन माह पहले हुई एक हत्या की घटना से जुड़े हो सकते हैं. इस हत्या के दो आभियुक्त जेल में बंद थे और इन्हें गत शुक्रवार को ही रिहा किया गया था. | इससे जुड़ी ख़बरें आंध्र प्रदेश में रेल दुर्घटना, 100 की मौत29 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस भारत में लू से 200 से ज़्यादा मौतें19 जून, 2005 | भारत और पड़ोस छत्तीसगढ़ की नक्सल समस्या02 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||