|
राज्यसभा: कांग्रेस-एनसीपी में ठनी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
राज्यसभा की एक सीट को लेकर केंद्र की यूपीए सरकार और महाराष्ट्र राज्य सरकार के साझेदारों कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के बीच मतभेद उभर आए हैं. ये सीट महाराष्ट्र की है और हाल ही में भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रमोद महाजन के निधन से खाली हुई है. दरअसल 15 जून को होने वाले राज्यसभा उपचुनाव में इस सीट पर भाजपा-शिवसेना ने मिलकर उद्योगपति राहुल बजाज को स्वतंत्र उम्मीदवार के रुप में समर्थन देने की घोषणा की है और शरद पवार की पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने भी उन्हें समर्थन की घोषणा कर दी है. शरद पवार के इस क़दम से नाराज़ कांग्रेस ने राहुल बजाज के ख़िलाफ़ एक पूर्व विधायक और राज्य कांग्रेस के पदाधिकारी अविनाश पांडे को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस नेताओं मार्गरेट अल्वा और मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख दोनों ने कहा है कि राज्यसभा की ये सीट कांग्रेस को मिलनी चाहिए थी. मार्गरेट अल्वा ने तो शरद पवार पर वादाख़िलाफ़ी का भी आरोप लगाया है. उधर पत्रकारों से बात करते हुए राहुल बजाज ने कहा, "एक दिन पहले तक तो मैंने चुनाव लड़ने के बारे में भी नहीं सोचा था, लेकिन शरद पवार और प्रफ़ुल्ल पटेल ने मुझसे नामांकन भरने के लिए कहा." हालांकि कांग्रेस 73 महाराष्ट्र विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी है, लेकिन एनसीपी के साथ विपक्षी दल मिलकर 183 की एक बड़ी संख्या बनाते हैं. ख़बरें हैं कि हाल ही में विधानपरिषद के चुनाव में कांग्रेस के रवैये से नाराज़ एनसीपी ने ये क़दम उठाया है. इससे पहले पीसी अलेक्ज़ेंडर, इसी तरह एनसीपी, भाजपा और शिवसेना के सहयोग से राज्यसभा में जा चुके हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें प्रमोद महाजन के बाद...04 मई, 2006 | भारत और पड़ोस प्रमोद महाजन का अंतिम संस्कार संपन्न04 मई, 2006 | भारत और पड़ोस जया बच्चन राज्यसभा के अयोग्य क़रार17 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस अनिल अंबानी का राज्यसभा से इस्तीफ़ा25 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस भाजपा ने की नामों की घोषणा10 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस भाजपा सांसद राज्यसभा से निलंबित13 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||