|
नेपाल में सैनिक गोलीबारी में छह मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नेपाल में एक सैनिक शिविर के बाहर प्रदर्शनकारियों पर सैनिकों की गोलीबारी में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई है जबकि 25 अन्य घायल हो गए हैं. यह घटना दक्षिण-पूर्वी नेपाल में बेलबरी में हुई है. रिपोर्टों के अनुसार क़रीब दो हज़ार लोग सैनिक शिविर के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. प्रदर्शनकारी कथित रूप से सैनिकों के बलात्कार का शिकार बनी एक महिला की मौत को लेकर ग़ुस्से में थे. अधिकारियों ने आरोपों से इनकार किया है और कहा है कि सेना को अपने बचाव में गोलीबारी करनी पड़ी. हाल के दिनों में राजा विरोधी प्रदर्शनों के दौरान भी सेना के हाथों 14 लोग मारे गए थे. नेपाली मानवाधिकार कार्यकर्ता कुंदन आर्यल ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया कि सेना के हाथों एक महिला की मौत की अफ़वाह के बाद सैनिक छावनी के बाहर एक भीड़ जमा हो गई. नेपाल में माओवादी विद्रोहियों का सामना कर रही सेना पर पहले भी बलात्कार और हत्या के आरोप लगे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें प्रधानमंत्री पद के लिए कोइराला चुने गए25 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस नरेश ने संसद बहाल करने की घोषणा की24 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस माओवादियों ने राजा का प्रस्ताव ठुकराया24 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस सेना और माओवादियों की झड़पें, काठमांडू में फिर कर्फ़्यू 24 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस 'भारतीय अधिकारियों को निकालने की योजना नहीं'24 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||