BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 20 अप्रैल, 2006 को 17:59 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'बाबरी मस्जिद तोड़ना सुनियोजित था'
बाबरी मस्जिद
बाबरी मस्जिद ढहाए जाने के बाद भड़के दंगों में सैंकड़ो लोगों की मौत हुई थी
कांग्रेस के नेतृत्ववाली यूपीए सरकार ने 1992 में अयोध्या की बाबरी मस्जिद ढहाए जाने के संबंध में बुधवार को लिब्रहान आयोग के समक्ष लिखित बयान पेश किया.

लिखित बयान में आरोप लगाया गया है कि बाबरी मस्जिद को ढहाया जाना सुनियोजित षड्यंत्र का हिस्सा था और इसमें भाजपा, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, बजरंग दल और शिव सेना की 'मिलीभगत' थी.

केंद्र सरकार का कहना था,'' रिकॉर्ड से साफ़ है कि ढाँचा गिरानेवाले लोगों से उत्तर प्रदेश सरकार, जिसके मुख्यमंत्री कल्याण सिंह थे, उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों, भाजपा और संघ परिवार के प्रमुख नेताओं की मिलीभगत थी.''

केंद्र सरकार ने लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, केएस सुदर्शन, अशोक सिंघल, गिरिराज किशोर, विनय कटियार और उमा भारती पर सीधे- सीधे आरोप लगाए हैं.

ग़ौरतलब है कि यूपीए सरकार ने भाजपा नेतृत्ववाली एनडीए सरकार के एकदम उलट बयान पेश किया है.

इसके पहले एनडीए सरकार ने कहा था कि ढांचा गिराए जाने के पीछे कोई साज़िश नहीं थी और इसके लिए कोई ज़िम्मेदार नहीं है.

उसका कहना था कि यह घटना कारसेवकों पर से नियंत्रण समाप्त हो जाने के कारण घटित हुई थी.

ग़ौरतलब है कि हिंदू कट्टरपंथियों की एक भीड़ ने छह दिसंबर, 1992 को अयोध्या की बाबरी मस्जिद को गिरा दिया था.

इसके बाद देश के विभिन्न हिस्सों में भड़की सांप्रदायिक हिंसा में सैकड़ों लोग मारे गए थे.

इस स्थल के मालिकाना हक़ को लेकर दशकों से हिंदू और मुसलमानों में विवाद बना हुआ है.

हिंदू कट्टरपंथी संगठनों का दावा है कि पहले उस स्थान पर मंदिर हुआ करता था जिसे तोड़कर मुग़ल शासकों ने बाबरी मस्जिद बनवाई थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
आडवाणी पर चल सकता है नया मामला
02 नवंबर, 2004 | भारत और पड़ोस
रायबरेली विशेष अदालत के फ़ैसले पर रोक
09 अक्तूबर, 2003 को | भारत और पड़ोस
आडवाणी आरोप-मुक्त
| भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>