|
इस्लामाबाद में बर्ड फ़्लू की पुष्टि | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के पशुपालन विभाग ने पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के एक पोल्ट्री फ़ार्म में बर्ड फ़्लू के एच5एन1 वायरस होने की पुष्टि की है. बीबीसी संवाददाता के मुताबिक स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि वायरस से कोई मनुष्य प्रभावित नहीं हुआ है. पाकिस्तान में पशुपालन विभाग के कमिश्नर मोहम्मद अफ़ज़ल ने बीबीसी को बताया कि इस्लामाबाद में एच5एन1 वायरस के बारे में शुक्रवार को पता चला. शुक्रवार को वायरस के बारे में पता चलने के बाद परीक्षण किए गए. परीक्षण के बाद बर्ड फ़्लू होने की पुष्टि हुई. परीक्षण मोहम्मद अफ़ज़ल ने बताया है कि फ़ार्म की 3500 मुर्गियों को मार दिया गया है और फ़ार्म में मौजूद कर्मचारियों का भी टीकाकरण किया गया है. मोहम्मद अफ़ज़ल ने जानकारी दी कि परीक्षण इस्लामाबाद की राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान परिषद प्रयोगशाला में किया गया था. प्रभावित क्षेत्र के आसपास के इलाक़ों का मुआयना करने के लिए विशेष दल भेजा गया है. ये दल इस बात पर नज़र रखेगा कि क्या बर्ड फ़्लू सिर्फ़ एक ही फ़ार्म तक सीमित है या दूसरी जगहों में भी फैला है. पशुपालन विभाग के कमिश्नर मोहम्मद अफ़ज़ल ने कहा है कि किसी मनुष्य में बर्ड फ़्लू नहीं पाया गया है. पाकिस्तान में बर्ड फ़्लू के पहले मामले के बारे में इस साल फ़रवरी महीने में उत्तर-पश्चिम सीमा प्रांत में पता चला था. इन मामलों का ब्रिटेन में परीक्षण करवाया गया था. जिसके बाद मार्च में पुष्टि हुई थी कि पाकिस्तान के दो शहरों के पोल्ट्री फ़ार्मों में बर्ड फ़्लू का वायरस है. पाकिस्तान पोल्ट्री एसोसिएशन ने कहा है कि फ़रवरी में बर्ड फ़्लू का मामला सामने आने के बाद से पोल्ट्री उत्पादों से होने वाली आमदनी में काफ़ी कमी आई है. उसके बाद से पाकिस्तान सरकार के मंत्री लोगों को सलाह देते रहे हैं कि अंडे और चिकन खाने में कोई खतरा नहीं है. पाकिस्तान ने भारत और चीन समेत कई पड़ोसी देशों से पोल्ट्री उत्पादों के आयात पर रोक लगा रखी है. | इससे जुड़ी ख़बरें बर्ड फ़्लू रोकथाम का एक और अभियान07 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस अब मध्य प्रदेश में बर्ड फ़्लू का मामला29 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस महाराष्ट्र में बर्ड फ़्लू के मामलों की पुष्टि28 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस बर्ड फ्लू अफ़ग़ानिस्तान में भी फैला16 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस दिल्ली में क़ीमतें गिरीं और बाज़ार मंदा20 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||