BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 09 अप्रैल, 2006 को 02:52 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नक्सलियों ने रेलवे स्टेशन उड़ाया
माओवादी
अपने कुछ साथियों की गिरफ़्तारी के विरोध में मगध क्षेत्र में बंद का आव्हान किया गया है
रेलवे अधिकारियों के अनुसार बिहार के एक छोटे स्टेशन बंसीनाला को शनिवार की देर रात नक्सलियों ने बम विस्फोट करके उड़ा दिया है.

इस विस्फोट से गया-कोडरमा रेल लाइन को भी थोड़ी क्षति पहुँची है.

इससे पहले उन्होंने इस स्टेशन पर तैनात चार रेलवे कर्मचारियों को बंधक बना लिया था. लेकिन बाद में उन्हें रिहा कर दिया.

नक्सलियों या माओवादियों ने ये विस्फोट मगध क्षेत्र में बंद के आव्हान के दौरान किया है. इस आव्हान को देखते हुए पाँच ज़िलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

बिहार में अपने कुछ साथियों की गिरफ़्तारी के विरोध में नक्सलियों ने इस बंद का आव्हान किया है.

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी एके चंद्रा ने बीबीसी के पटना संवाददाता मणिकांत ठाकुर को बताया कि नक्सलियों के बंद के आव्हान को देखते हुए कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं.

नक्सलवादी
बिहार और उड़ीसा में भी नक्सलावादी विद्रोही सक्रिय हैं

उन्होंने बताया कि ये परिवर्तन शनिवार की रात 12 बजे से लेकर रविवार की रात 12 बजे तक के लिए है.

जिन ट्रेनों पर इसका असर पड़ा है वो मुगलसराय-गया और पटना-गया मार्ग पर चलती हैं.

शनिवार को चार ट्रेनें रद्द की गई थीं जबकि रविवार के लिए सात ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है.

जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उनमें धनबाद-गया इंटरसिटी एक्सप्रेस, बनारस-आसनसोल पैसेंजर और पटना-गया-पटना ईएमयू प्रमुख हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
आंध्र में माओवादियों से 53 लाख बरामद
04 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
नक्सली हिंसा कम होने का दावा
31 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
नक्सली हमले में 25 से अधिक की मौत
28 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
नक्सली अभियान के ख़िलाफ़ शिकायतें
17 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
बिहार-झारखंड में नक्सलियों के हमले
26 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
दोतरफ़ा कार्रवाई की ज़रूरत :कौशल
20 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
जेल पर माओवादी हमला, पाँच की मौत
14 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>