BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 03 अप्रैल, 2006 को 11:15 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कई पहलुओं पर देना होगा ध्यान

कार्यशाला
छात्रों ने 'वर्ष 2020 का भारत' जैसे विषयों पर लेख लिखे
'इस पथ का उद्देश्य नहीं है, शांत भवन में टिक रहना
किंतु पहुंचना उस सीमा तक जिसके आगे राह नहीं.'

वर्ष 2020 का भारत. एक ऐसा देश जिसने सभी विषमताओं पर विजय प्राप्त कर ली हो.

वर्तमान में यह देश जिन परिस्थितियों का सामना कर रहा है, उनसे डटकर मुक़ाबला करने के लिए आवश्यकता है एक सुदृढ़ देश की. देश जिसकी भुजाओं में आतंकवादी हमले से लड़ने की क्षमता हो, ग़रीबी, बेरोज़गारी जिसकी जड़ों को हिला भी न पाए.

हर नागरिक अपने देश की समृद्धि की कामना करता है और शायद यही कारण है कि हम नित-प्रतिदिन नए-नए मापदंडों का आविष्कार करते हैं और आशा करते हैं कि हमारा देश उन मापदंडों पर सफल घोषित हो सके.

इसी सुधार की कामना रखते हुए हम वर्ष 2020 तक एक समृद्ध, सुदृढ़ और सफल भारत की कल्पना करते हैं.

चुनौतियां

लेकिन यह सफलता और परिपूर्णता निर्भर करती है राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक स्तंभों पर.

मेरी कल्पना में वर्ष 2020 का भारत एक ऐसा देश होगा जिसने अपने इतिहास का निवेश अपने वर्तमान को संवारने में किया होगा.

निजीकरण और वैश्वीकरण के युग में हमने अपनी बुनियादी ज़रूरतों को ताक पर रख दिया है.

आवश्यकता है कि हम यह ध्यान रखें कि जड़ों को हटाकर, नींव को हटाकर, इमारत नहीं खड़ी हो सकती.

राह कठिन है लेकिन जिस देश के नागरिकों में कुछ करने की चाह हो और जो अत्यंत कर्मठ हैं, उनके लिए सत्य ही वर्ष 2020 का भारत, एक जगमगाता भारत होगा.

'जब नाव जल में छोड़ दी
तूफ़ान ही में मोड़ दी
दे दी चुनौती सिंधु को,
फिर धार क्या? मझधार क्या?
लक्ष्य प्रेरित बाण हैं हम, ठहरने का काम कैसा?
लक्ष्य तक पहुंचे बिना, पथ में पथिक विश्राम कैसा?'

इससे जुड़ी ख़बरें
अपेक्षा से अधिक अच्छा रहा यह अनुभव
10 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>