BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 01 अप्रैल, 2006 को 16:31 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
प्रांतीय स्पीकर की गोली मार कर हत्या
तालेबान
तखर प्रांत में तालेबान अब भी सक्रिय बताए जाते हैं
अफ़ग़ानिस्तान में अज्ञात हमलावरों ने तखर प्रांत की विधानसभा के स्पीकर सैयद सादिक़ की गोली मार कर हत्या कर दी है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार सादिक़ प्रांतीय राजधानी तलूक़न से 60 किलोमीटर दूर खोजा घर ज़िले में अपराधियों की गोलियों का निशाना बने.

सादिक़ पिछले साल अक्तूबर में हुए चुनाव में निर्वाचित होकर विधानसभा में पहुँचे थे.

उन्हें अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करज़ई के कट्टर समर्थकों में गिना जाता था. उन्होंने मादक द्रव्यों के व्यापार का भी जम कर विरोध किया था.

सादिक़ ने स्थानीय अधिकारियों पर मादक पदार्थों के व्यापार में संलग्न होने का आरोप लगाया था.

मुजाहिदीनों की प्रतिद्वंद्विता

यों तो तखर में सीमित स्तर पर तालेबान की उपस्थिति है, लेकिन वहाँ तनाव की मुख्य वज़ह विभिन्न पूर्व मुजाहिदीन कमांडरों की प्रतिद्वंद्विता ही रही है.

ख़ुद सादिक़ भी बीते दिनों में गुलबुद्दीन हिकमतयार की मिलिशिया में वरिष्ठ कमांडर थे.

करज़ई ने सैयद सादिक़ की हत्या को अफ़ग़ानिस्तान की जनता की अपूरणीय क्षति बताया है.

उन्होंने कहा, "वह एक ज़िंदादिल व्यक्ति थे. उन्होंने तखर प्रांत के लोगों की भलाई के लिए अपनी पूरी ज़िंदगी न्योछावर कर दी."

इससे जुड़ी ख़बरें
अब्दुल रहमान इटली पहुँचे
29 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
ईसाई बननेवाले अब्दुल रहमान रिहा
28 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
पोप ने भी करज़ई से गुहार लगाई
25 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>