|
प्रांतीय स्पीकर की गोली मार कर हत्या | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान में अज्ञात हमलावरों ने तखर प्रांत की विधानसभा के स्पीकर सैयद सादिक़ की गोली मार कर हत्या कर दी है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार सादिक़ प्रांतीय राजधानी तलूक़न से 60 किलोमीटर दूर खोजा घर ज़िले में अपराधियों की गोलियों का निशाना बने. सादिक़ पिछले साल अक्तूबर में हुए चुनाव में निर्वाचित होकर विधानसभा में पहुँचे थे. उन्हें अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करज़ई के कट्टर समर्थकों में गिना जाता था. उन्होंने मादक द्रव्यों के व्यापार का भी जम कर विरोध किया था. सादिक़ ने स्थानीय अधिकारियों पर मादक पदार्थों के व्यापार में संलग्न होने का आरोप लगाया था. मुजाहिदीनों की प्रतिद्वंद्विता यों तो तखर में सीमित स्तर पर तालेबान की उपस्थिति है, लेकिन वहाँ तनाव की मुख्य वज़ह विभिन्न पूर्व मुजाहिदीन कमांडरों की प्रतिद्वंद्विता ही रही है. ख़ुद सादिक़ भी बीते दिनों में गुलबुद्दीन हिकमतयार की मिलिशिया में वरिष्ठ कमांडर थे. करज़ई ने सैयद सादिक़ की हत्या को अफ़ग़ानिस्तान की जनता की अपूरणीय क्षति बताया है. उन्होंने कहा, "वह एक ज़िंदादिल व्यक्ति थे. उन्होंने तखर प्रांत के लोगों की भलाई के लिए अपनी पूरी ज़िंदगी न्योछावर कर दी." | इससे जुड़ी ख़बरें अब्दुल रहमान इटली पहुँचे29 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में संघर्ष में 14 की मौत29 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस ईसाई बननेवाले अब्दुल रहमान रिहा28 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस पोप ने भी करज़ई से गुहार लगाई25 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में पूर्व राष्ट्रपति पर हमला12 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||