|
मिरान शाह के पास मदरसा गिराया गया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में सुरक्षा बलों देश के उत्तर-पश्चिम में अफ़ग़ान सीमा के पास स्थित क़बायली इलाक़े में एक मदरसे को ध्वस्त कर दिया है. उत्तरी वज़ीरिस्तान में निजी तौर पर चलाए जाने वाले ख़लीफ़ा इस्लामी मदरसे पर तालेबान के फ़रार नेता जलालुद्दीन हक़्क़ानी के साथ संबंध होने का आरोप है. जिस समय मदरसे को गिराया गया उस समय उसमें कोई मौजूद नहीं था. ये मदरसा उत्तरी वज़ीरिस्तान में मिरान शाह शहर के पास स्थित है. इस पूरे क्षेत्र में पिछले कुछ अर्से से सरकारी सुरक्षाबलों और तालिबान समर्थक चरमपंथियों के बीच भारी संघर्ष होता रहा है. समाचार एजेंसी एपी ने ये भी ख़बर दी है कि सैनिकों ने मदरसे के भीतर डायनामाइट रखकर उसे उड़ाने से पहले वहाँ से सारी किताबें हटा दी थीं. समझा जाता है कि इस मदरसे में मुख्य रूप से अफ़ग़ान छात्र पढ़ा करते थे लेकिन पिछले वर्ष अक्तूबर से ये मदरसा बंद था. संघर्ष पर स्पष्टीकरण इस बीच उत्तरी वज़ीरिस्तान में तालेबान समर्थक चरमपंथियों के एक प्रवक्ता ने ऐसी ख़बरों का खंडन किया है कि उन्होंने मिरान शाह में सरकारी सुरक्षाबलों के सामने युद्धविराम का प्रस्ताव रखा है. तारिक़ जमील नाम के इस व्यक्ति ने कहा है कि उनके समर्थक तब तक सुरक्षा बलों का विरोध करते रहेंगे जब तक कि सरकार तालेबान या अल क़ायदा के विरूद्ध अभियान बंद नहीं करता. पेशावर स्थित बीबीसी संवाददाता हारून रशीद ने कहा है कि उत्तरी वज़ीरिस्तान में पहली बार स्थानीय चरमपंथियों ने मौजूदा संघर्ष के बारे में खुलकर अपनी स्थिति बताई है. पाकिस्तानी सेना के अनुसार उत्तरी वज़ीरिस्तान में इस माह के आरंभ में हुए संघर्ष में 120 से अधिक चरमपंथी मारे गए थे. संवाददाताओं का कहना है कि इस क्षेत्र में तीन साल पहले सेना के प्रवेश के बाद से उत्तरी वज़ीरिस्तान में हुआ ये सबसे बड़ा संघर्ष था. |
इससे जुड़ी ख़बरें वज़ीरिस्तान में संघर्ष में 30 लोगों की मौत11 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस अपने 'तालेबानों' से लड़ता पाकिस्तान07 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस पाक का अफ़ग़ानिस्तान पर आरोप07 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस 'वज़ीरिस्तान में कई चरमपंथी मारे गए' 06 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस वज़ीरिस्तान में संघर्ष, 51 की मौत05 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस वज़ीरिस्तान में भीषण संघर्ष04 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||