|
गुजरात में भूकंप के झटके | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के गुजरात राज्य में मंगलवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.2 बताई गई है. भूकंप से हुए किसी बड़े नुक़सान का पता नहीं चल पाया है. राज्य के अहमदाबाद शहर से बीबीसी संवाददाता राजीव खन्ना के अनुसार भूकंप झटके मध्यरात्रि के कुछ देर बाद महसूस किए गए. झटके महसूस होते ही घबराए लोगों अपने घरों से बाहर निकल गए. भूकंप के झटके कई सेकेंड तक महसूस किए गए. सूरत समेत राज्य के अन्य शहरों से भी भूकंप के झटके महसूस किए जाने की ख़बरें हैं. इस भूकंप का केंद्र कच्छ ज़िले में कांडला के पास बताया जाता है. इसी इलाक़े में 2001 में आए भूकंप में क़रीब 20 हज़ार लोग मारे गए थे. भारतीय मौसम विभाग के अलावा अमरीकी भूगर्भ विभाग ने भी मंगलवार रात गुजरात में आए भूकंप को रिकॉर्ड किया है. | इससे जुड़ी ख़बरें संघर्ष की एक मिसाल हैं नीता25 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस 'कश्मीर में और भूकंप आ सकते हैं'06 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस उत्तर भारत में भूकंप के हल्के झटके14 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||