|
जेसिका हत्याकांड की नए सिरे से जाँच | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दिल्ली पुलिस ने कहा है कि जेसिका लाल की हत्या के मामले में फिर से नया मामला दर्ज किया जाएगा और मामले की दोबारा जाँच की जाएगी. दिल्ली के पुलिस कमिश्नर केके पॉल ने सोमवार शाम पत्रकारों को बताया कि दिल्ली पुलिस जेसिका मामले में पिछले दिनों आए निचली अदालत के फ़ैसले के ख़िलाफ़ दिल्ली उच्च न्यायालय में अपील भी करेगी. ग़ौरतलब है कि पिछले सप्ताह भारत के गृह मंत्री शिवराज पाटिल ने संकेत दिए हैं कि जेसिका मामले की जाँच दोबारा करने के आदेश दिए जा सकते हैं. इससे पहले संसद के दोनों ही सदनों में भी कई सांसदों ने जेसिका मामले की जाँच फिर से कराने की माँग रखी थी. घटनाक्रम ग़ौरतलब है कि इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने बहुचर्चित जेसिका लाल हत्याकांड मामले में 24 फ़रवरी को दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर पूछा है कि इस मामले की जाँच में क्या ख़ामियाँ थीं. इस नोटिस के जारी होने के बाद त्वरित कार्यवाही करते हुए दिल्ली पुलिस आयुक्त केके पॉल ने जेसिका लाल मामले की जाँच करने वाले अधिकारियों के ख़िलाफ़ विभागीय पड़ताल के आदेश दे दिए थे. इसके अलावा मामले की जाँच से जुड़े एक अधिकारी सुरेंद्र शर्मा को हौज ख़ास थाने के थाना प्रभारी के पद से हटाकर सुरक्षा सेल में भेज दिया गया था. दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस को जारी इस नोटिस का जवाब 19 अप्रैल तक देने के लिए कहा गया था. ग़ौरतलब है कि मशहूर मॉडल जेसिका लाल की हत्या के मामले पर चली सात वर्ष लंबी सुनवाई के बाद 21 फ़रवरी को सभी नौ अभियुक्त बरी कर दिए गए थे. बताया जा रहा है कि सबूतों के अभाव में और गवाहों के बदल जाने के कारण ऐसा हुआ. इस फ़ैसले के बाद समाज के तमाम वर्गों और मीडिया में इस मसले पर ग़रमाग़रम बहस छिड़ी हुई है. इसी दिशा में ख़ुद संज्ञान में लेते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने यह नोटिस जारी किया था. जेसिका लाल की हत्या के मामले में पूर्व कैबिनेट मंत्री विनोद शर्मा के बेटे मनु शर्मा सहित नौ लोगों को अभियुक्त बनाया गया था. आरोप जेसिका लाल की जुलाई 1999 में दिल्ली के एक रेस्तराँ में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. आरोप था कि मनु शर्मा ने जेसिका लाल की गोली मारकर हत्या कर दी थी जबकि उनके अन्य दोस्तों ने सबूत मिटाने की कोशिश की थी. आरोप में कहा गया था कि मनु शर्मा ने जेसिका लाल की इसलिए हत्या कर दी थी क्योंकि जेसिका ने मनु के कहने पर भी उसे शराब परोसने से मना कर दिया था. मनु शर्मा के अलावा इस मामले में आठ और लोगों पर भी आरोप लगाया गया था जिनमें से एक विकास यादव बाहुबली नेता डीपी यादव के पुत्र हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें जेसिका हत्याकांड की दोबारा जाँच संभव27 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस जेसिका मामले में पुलिस को नोटिस24 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस जेसिका लाल हत्याकांड के अभियुक्त बरी21 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस विदेश से आई युवती के साथ बलात्कार31 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस एयरलाइंस एफ़टीवी की शरण में | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||