|
अफ़ग़ानिस्तान में भी शिया-सुन्नी झड़पें | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान के पश्चिमी भाग में स्थित हेरात शहर में सैकड़ों शिया और सुन्नी समर्थकों के बीच झड़पों में पाँच लोग मारे गए हैं और कम से कम तीस लोग घायल हो गए हैं. शिया मुसलमानों के अशूरा के जुलूस के दौरान हुई झड़पों में कई लोग तब घायल हुए जब भीड़ के बीच एक ग्रेनेड फट गया. फिर पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए गोलियाँ चलाई. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि अफ़ग़ानिस्तान में समुदायों और राजनीतिक दलों के बीच हिंसा की घटनाएँ होती रहती हैं लेकिन ऐसी सांप्रदायिक हिंसा आम तौर पर नहीं दिखी गई है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सैकड़ो शिया और सुन्नी मुसलमानों ने पहले एक दूसरे को अपशब्द कहे और फिर झड़पें शुरु हो गईं. एक स्थानीय व्यवसायी ने बीबीसी को बताया कि शहर में अराजकता की स्थिति है और झड़पों में गोलीबारी, ग्रेनेड और लाठियों का इस्तेमाल किया जा रहा है. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि ताज़ा समाचार मिलने तक पुलिस क़ानून-व्यवस्था कायम नहीं कर पाई है और अब भी ग्रेनेड फटने और गोलीबारी का शोर सुनाई दे रहा है. हेरात के पूर्व गवर्नर इस्माइल ख़ान जो अब केंद्र सरकार में हैं, राष्ट्रपति हामिद करज़ई की गठित एक समिति के साथ हेरात पहुँच रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तान में हत्याएँ जारी | भारत और पड़ोस कराची में जनाज़े के बाद हिंसा | भारत और पड़ोस क्वेटा में इमामबाड़े पर हमला | भारत और पड़ोस शिया मस्जिद पर आत्मघाती हमला30 मई, 2005 | भारत और पड़ोस क्वेटा हमले की ज़िम्मेदारी ली | भारत और पड़ोस पाकिस्तानी सांसद आज़म तारिक़ की हत्या08 अक्तूबर, 2003 को | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||