BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 09 फ़रवरी, 2006 को 23:00 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आशूरा जुलूस पर हमला, 30 की मौत
 (फ़ाइल फ़ोटो)
अशूरा के मौक़े पर पहले भी हिंसा की घटनाएँ होती रही हैं
पाकिस्तान में सूबा सरहद में मोहर्रम के दसवें दिन, यानी आशूरा के मौक़े पर निकाले गए जुलूस पर हुए हमले में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है.

शिया मुसलमानों के जुलूस में हुए ज़ोरदार बम धमाके में 65 लोगों के घायल होने की भी ख़बर है जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसके बाद प्रशासन ने कर्फ़्यू लगाने की घोषणा कर दी है.

सूबा सरहद के हंगू क़स्बे से मिली एक रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि जुलूस पर गोलियाँ भी चलाईं गईं.

 पहले हमें लगा कि धमाका रिमोट कंट्रोल से किया गया लेकिन अब लग रहा है कि यह एक आत्मघाती हमला था
सूबा सरहद के पुलिस प्रमुख

पाकिस्तान के गृह मंत्री आफ़ताब अहमद शेरपाओ ने कहा है कि यह कोई आत्मघाती हमला नज़र आता है. उन्होंने इस हमले की निंदा करते हुए इसे आतंकवादी कार्रवाई बताया.

सूबा सरहद के पुलिस प्रमुख अयूब ख़ान ने समाचार एजेंसी एपी से बातचीत में कहा, "पहले हमें लगा कि धमाका रिमोट कंट्रोल से किया गया लेकिन अब लग रहा है कि यह एक आत्मघाती हमला था."

उन्होंने बताया, "लोग आपस में लड़ रहे हैं, पुलिस उन्हें नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है लेकिन जुलूस में शामिल लोग इतने नाराज़ हैं कि वे पुलिस की गाड़ियों और एंबुलेंस तक पर हमला कर रहे हैं."

अपील

हंगू के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ग़नी उर रहमान ने बताया है कि विस्फोट के बाद हुई आगज़नी में क़स्बे के बाज़ार का आधा से अधिक हिस्सा जल गया है.

उन्होंने बताया कि क़स्बे में काफ़ी तनाव है और दोनों समुदायों के धार्मिक नेता तनाव को कम करने के प्रयास कर रहे हैं.

शिया धार्मिक नेता अल्लामा मेहदी नजफ़ी ने कहा, "इस हमले की वजह से पूरे देश में गुस्सा फैल गया है लेकिन मैं लोगों से अपील कर रहा हूँ कि वे शांत हो जाएँ."

यह धमाका तब हुआ जब शिया मस्जिद से सैकड़ों लोग जुलूस की शक्ल में निकले और वे एक व्यस्त बाज़ार से गुज़र रहे थे.

अशूरा मुसलमानों के पैगंबर हज़रत मोहम्मद के नाती इमाम हुसैन की शहादत की याद में मनाया जाता है.

पाकिस्तान में मुहर्रम के महीने में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है क्योंकि हर वर्ष शिया और सुन्नी गुटों के बीच सांप्रदायिक तनाव पैदा हो जाता है.

इससे जुड़ी ख़बरें
शिया मस्जिद पर आत्मघाती हमला
30 मई, 2005 | भारत और पड़ोस
पाकिस्तानी सांसद आज़म तारिक़ की हत्या
08 अक्तूबर, 2003 को | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>