BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 03 जनवरी, 2006 को 09:01 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पुलिस-आदिवासी संघर्ष, 13 की मौत
पुलिसकर्मी
पुलिस और आदिवासियों के बीच संघर्ष में एक पुलिसकर्मी समेत 13 लोगों की मौत हो गई थी
भारत के उड़ीसा राज्य में सोमवार को पुलिस के साथ हुई झड़प में 13 लोगों के मारे जाने के बाद वहाँ के कलिंगनगर में कर्फ़्यू लगा हुआ है.

लेकिन कर्फ़्यू की अनदेखी करते हुए एक सड़क मार्ग पर करीब 300 लोग चार शवों के साथ बैठे हुए हैं.

प्रदर्शनकारियों की माँग है कि हर मृतक के रिश्तेदार को 10 लाख रुपए मुआवज़े को तौर पर दिए जाएँ, कलेक्टर और एसपी को निलंबित किया जाए और विवादित इस्पात केंद्र पर काम बंद हो.

सोमवार को उड़ीसा में प्रदर्शनकारी आदिवासियों पर पुलिस के गोली चलाने से कम-से-कम 13 लोग मारे गए थे.

हिंसा

गोलीबारी की घटना उड़ीसा के जजपुर ज़िले में कलिंगनगर नामक स्थान पर हुई जो प्रदेश की राजधानी भुवनेश्वर से 120 किलोमीटर दूर है और प्रदेश में इस्पात का केंद्र माना जाता है.

जजपुर ज़िले के पुलिस प्रमुख विनयतोष मिश्रा के अनुसार सोमवार सुबह लगभग 800 आदिवासियों ने वहाँ खड़े पुलिसकर्मियों पर पत्थर और अन्य चीज़ें फेंकनी शुरू कर दीं.

पुलिस ने पहले उनको आँसू गैस का प्रयोग कर शांत करने का प्रयास किया लेकिन भीड़ के हिंसा पर उतारू होने के बाद उन्हें गोली चलानी पड़ी.

आदिवासी भारत की अग्रणी स्टील निर्माता कंपनी टाटा स्टील के एक नए कारखाने के निर्माण का विरोध कर रहे थे.

तनाव

टाटा स्टील
टाटा स्टील कलिंगनगर में नया कारखाना बनाना चाहती थी जिसे लेकर तनाव था

जिस स्टील प्लांट को लेकर हिंसा हुई उसे लेकर पिछले कई महीनों से तनाव बना हुआ था.

कुछ महीने पहले भी प्रदर्शनकारियों ने प्लांट के उदघाटन के समय हमला कर दिया था और तब भी पुलिस को गोली चलानी पड़ी थी. पुलिस ने तब कई आदिवासियों को गिरफ़्तार किया था.

अनेक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पुलिसकर्मियों की अच्छी-ख़ासी संख्या के साथ प्रभावित क्षेत्र में बने हुए हैं.

उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने घटना पर अफ़सोस प्रकट करते हुए कहा है कि सरकार स्थिति पर सावधानी से निगाह रख रही है.

उन्होंने मृतकों के निकटतम परिजन को एक लाख रूपए का मुआवज़ा देने की घोषणा की.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>