BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 18 नवंबर, 2005 को 14:02 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सुदर्शन की सलाह पर कड़ी प्रतिक्रिया
सुदर्शन
संघ प्रमुख एक बार फिर से चर्चा में हैं और विवादों से घिर गए हैं.
भारत में कई राजनीतिक दलों ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख केसी सुदर्शन के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है.

सुदर्शन ने गुरुवार को कहा था कि हिंदुओं को तीन से ज़्यादा बच्चे पैदा करने चाहिए. इस बयान के बाद वे एक बार फिर से चर्चा में हैं और विवादों से घिर गए हैं.

उन्होंने हिंदू परिवारों को नसीहत देते हुए कहा था कि सामाजिक संतुलन को बनाए रखने के लिए हिंदुओं को कम से कम तीन बच्चे पैदा करने चाहिए.

 तीन से कम नहीं, इसके अलावा आप जितने ज़्यादा कर सको, उतना ही अच्छा है
केसी सुदर्शन, आरएसएस प्रमुख

सुदर्शन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, "तीन से कम नहीं, इसके अलावा आप जितने ज़्यादा कर सको, उतना ही अच्छा है."

प्रतिक्रिया

सुदर्शन के इस बयान पर कई राजनीतिक दलों ने तीख़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सुदर्शन का यह बयान चिंता की बात है.

 इस देश में सुशासन और उन्नति की बात कैसे की जा सकती है, जबकि हमारे देश के विपक्ष की पार्टियों के लोग जनसंख्या को बड़े पैमाने पर बढ़ाने का सुझाव दे रहे हैं.
अभिषेक मनु सिंघवी, कांग्रेस प्रवक्ता

उन्होंने कहा, "इस देश में सुशासन और उन्नति की बात कैसे की जा सकती है, जबकि हमारे देश के विपक्ष की पार्टियों के लोग जनसंख्या को बड़े पैमाने पर बढ़ाने का सुझाव दे रहे हैं."

उधर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव एबी बर्धन ने इस पर चुटकी लेते हुए कहा कि इस तरह के बयानों पर क्या कहा जा सकता है.

बर्धन ने कहा, "मेरा तो कहना यह है कि पहले ख़ुद मिसाल पेश करो और बाद में औरों से कहो."

सुदर्शन भारतीय जनता पार्टी में आए राजनीतिक संकट के समय से ही अपने विवादित बयानों के चलते भी चर्चा में बने रहे.

इससे जुड़ी ख़बरें
भोपाल में संघ के होर्डिंगों पर बवाल
15 जनवरी, 2005 | भारत और पड़ोस
वैचारिक भटकाव पर संघ की चेतावनी
09 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस
भाजपा में परिवर्तन की गति धीमी-संघ
23 अक्तूबर, 2005 | भारत और पड़ोस
भाजपा अध्यक्ष का मामला फिर गरमाया
16 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
संघ नेता आडवाणी-वाजपेयी से मिले
11 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>