BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 13 अक्तूबर, 2005 को 04:47 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
लोगों को बचाने की कोशिशें जारी
राहत सामग्री शहरी इलाक़ों में पहुँच रही है लेकिन कई गाँवों तक मदद नहीं पहुँची
विनाशकारी भूकंप के छठे दिन भी पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में मलबे में दबे जीवित लोगों को निकालने की कोशिशें जारी हैं.

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल शौक़त सुल्तान ने बीबीसी हिंदी से एक विशेष बातचीत में कहा, "हमने उम्मीद नहीं छोड़ी है, बुधवार को भी हमने कुछ लोगों को मलबे से जीवित निकाला था."

जब उनसे पूछा गया कि क्या अब बचाव के बदले राहत कार्यों पर अधिक ध्यान नहीं दिया जा रहा है, इसके जवाब में उन्होंने कहा, "राहत और बचाव दोनों काम एक साथ चलेंगे, अगर हम एक व्यक्ति को भी बचा सकें तो हम पूरी कोशिश करेंगे."

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने कहा कि ज़्यादातर प्रभावित इलाक़ों में मदद पहुँच गई है लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि कई इलाक़े ऐसे हैं जहाँ मदद नहीं पहुँच सकी है.

उन्होंने कहा, "हमें लगता है कि सभी इलाक़ों में मदद पहुँचने में दो-तीन दिन लग सकते हैं."

मेजर जनरल सुल्तान ने माना कि दूर-दराज़ के कुछ इलाक़े ऐसे भी हो सकते हैं जिनके बारे में पता ही न हो वहाँ भी भूकंप से नुक़सान हुआ है, उन्होंने बताया कि इसका पता लगाने के लिए उपग्रह से ली गई तस्वीरों का इस्तेमाल किया जा रहा है.

इस बीच, पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में बुधवार की आधी रात के बाद भूकंप के झटके महसूस किए गए जिनसे दहशत फैल गई.

दो-तीन दिन

उन्होंने कहा, "अगले दो-तीन दिनों में हम हर जगह पर बुनियादें चीज़ें उपलब्ध करा देंगे."

लेकिन पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर की राजधानी मुज़फ़्फ़राबाद से बीबीसी उर्दू सेवा के शाहज़ेब जिलानी का कहना है कि ऐसा संभव नहीं दिखाई देता कि दो-तीन दिन में सबको राहत मिल पाएगी.

तंबुओं और बुनियादी चीज़ों की कमी

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि भूंकप से इतने बड़े पैमाने पर तबाही हुई है कि हालत संभलने में अभी काफ़ी वक़्त लगेगा.

मुज़फ़्फ़राबाद के नज़दीक के एक गाँव से एक भूकंप पीड़ित ने बीबीसी को बताया कि "राहत कार्यों का सारा ज़ोर शहरी इलाक़ों में हैं, गाँवों तक मदद अब भी नहीं पहुँच रही है."

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने कहा है कि भारी मात्रा में राहत सामग्री के पहुँचने का सिलसिला जारी है लेकिन भूकंप से इतनी तबाही हुई है कि और मदद की ज़रूरत बनी हुई है.

पाकिस्तान में भूकंप से मरने वालों तादाद के बारे में कुछ भी पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता क्योंकि बहुत बड़ी संख्या में लाशें मलबे के नीचे दबी हैं.

बुधवार को पाकिस्तान के राष्ट्रपति ने कम से कम 23 हज़ार लोगों के मारे जाने की पुष्टि की थी लेकिन उन्होंने भी कहा था कि मृतकों की संख्या इससे बहुत अधिक हो सकती है.

नक्शे पर भूकंप प्रभावित इलाक़े-


66भूकंप पर विशेष
पाकिस्तान और भारत में भूकंप की तबाही पर हमारी विशेष प्रस्तुति-
66भूकंपः वीडियो तस्वीरें
बालाकोट में चार साल के एक बच्चे को मलबे से निकाला गया. देखिए वीडियो.
66सहायता के लिए नंबर
भूकंप से प्रभावित लोगों के बारे में जानकारी चाहते हों तो इन नंबरों पर फ़ोन करें.
66त्रासदी पर आपका संदेश
भूकंप से हज़ारों जानें गईं और अनेक बेघर हुए. आपका क्या संदेश है?
66क्यों आते हैं भूकंप
अब तक हज़ारों लोगों की जान लेनेवाले भूकंप आखिर क्यों आते हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>