BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 12 अक्तूबर, 2005 को 18:45 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मुशर्रफ़ ने माना राहत पहुँचाने में देर हुई
बारिश के कारण राहत कार्य में बाधा आई
पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने भूकंप के बाद राहत कार्यों में हुए देरी पर अफ़सोस ज़ाहिर किया है लेकिन साथ ही इसका स्पष्टीकरण भी दिया है.

राष्ट्र को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति मुशर्रफ़ ने माना कि कई जगह पर लोगों को राहत के लिए इंतज़ार करना पड़ा.

उन्होंने विदेशी आर्थिक मदद के ख़र्च और वितरण में पारदर्शिता का भरोसा दिलाते हुए भारत समेत अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का मदद के लिए शुक्रिया किया.

उनका कहना था कि भारत के प्रधानमत्री मनमोहन सिंह ने उनसे फ़ोन पर बात की और हर तरह की सहायता का आश्वासन दिया.

इस संदर्भ में उन्होंने तुर्की, ब्रिटेन, सऊदी अरब, चीन, रूस, फ़्रांस, जापान और अमरीका का विशेष तौर पर ज़िक्र किया.

लेकिन उनका ये भी कहना था कि इस देरी का कोई समाधान नहीं हो सकता था क्योंकि प्रभावित क्षेत्रों में सड़कें तबाह हो गई थीं.

उन्होंने पाकिस्तान की जनता के हौसले की प्रशंसा की है. उनका कहना था, "कोई भी देश ऐसी त्रासदी के लिए तैयार नहीं होता और ऐसा ही पाकिस्तान के साथ हुआ. पूरी जानकारी एकत्र करने में और स्थिति का आकलन करने में आठ से बारह घंटे लगे."

 कोई भी देश ऐसी त्रासदी के लिए तैयार नहीं होता और ऐसा ही पाकिस्तान के साथ हुआ. पूरी जानकारी एकत्र करने में और स्थिति का आकलन करने में आठ से बारह घंटे लगे
राष्ट्रपति मुशर्रफ़

पारदर्शिता

इस्लामाबाद से वरिष्ठ पत्रकार एहतशामुल हक़ का कहना है कि राष्ट्रपति मुशर्रफ़ के भाषण में सबसे अहम घोषणा थी कि विदेशी आर्थिक मदद के ख़र्च और वितरण में पारदर्शिता होगी.

समाचार एजेंसियों के अनुसार पाकिस्तान को 35 करोड़ डॉलर की आर्थिक मदद विदेशों से मिली है.

उनका कहना था कि राष्ट्रपति मुशर्रफ़ ने जनता को आश्वासन दिया कि राहत पहुँचाने में देरी ज़रूर हुई.

लेकिन ये भी कहा कि कितनी विदेशी आर्थिक मदद से ख़र्च कब और कहाँ हो रहा है उसका ब्योरा सरकारी माध्यमों से लगातार दिया जाएगा.

66भूकंप पर विशेष
पाकिस्तान और भारत में भूकंप की तबाही पर हमारी विशेष प्रस्तुति-
66भूकंपः वीडियो तस्वीरें
बालाकोट में चार साल के एक बच्चे को मलबे से निकाला गया. देखिए वीडियो.
66सहायता के लिए नंबर
भूकंप से प्रभावित लोगों के बारे में जानकारी चाहते हों तो इन नंबरों पर फ़ोन करें.
66त्रासदी पर आपका संदेश
भूकंप से हज़ारों जानें गईं और अनेक बेघर हुए. आपका क्या संदेश है?
66क्यों आते हैं भूकंप
अब तक हज़ारों लोगों की जान लेनेवाले भूकंप आखिर क्यों आते हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>