|
मुशर्रफ़ के बयान की व्यापक आलोचना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में बलात्कार पीड़ितों के बारे में राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ के बयान पर महिला अधिकार कार्यकर्ताओं ने क्रुद्ध प्रतिक्रिया व्यक्त की है. मुशर्रफ़ ने कहा था कि पाकिस्तान में बलात्कार किए जाने के आरोपों का उपयोग पैसा बनाने के लिए किया जाता है. पाकिस्तान के सर्वाधिक चर्चित बलात्कार कांड की पीड़ित मुख्तार माई ने बीबीसी से बातचीत में कहा कि कोई भी औरत पैसे के ख़ातिर वैसे भयानक अनुभव से नहीं गुजरना चाहेंगी. मुख़तार माई ने कहा, "पंचायत के आदेश पर मेरे साथ हुए सामूहिक बलात्कार के कारण बनाए सारे पैसे मैं न्याय की ख़ातिर राष्ट्रपति को देने को तैयार हूँ." मुशर्रफ़ के बयान के विरोध में महिला अधिकार समर्थक कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को कराची में प्रदर्शन किया. वीमेन्स एक्शन फ़ोरम ने मुशर्रफ़ के बयान को अमर्यादित बताया है. मुशर्रफ़ का नज़रिया मुशर्रफ़ ने वाशिंग्टन पोस्ट अख़बार से बातचीत में विवादास्पद बयान दिया था. अख़बार के अनुसार बलात्कार की घटनाओं के बारे में पूछे जाने पर मुशर्रफ़ ने कहा, "आपको पाकिस्तान के माहौल को समझना चाहिए. इसे पैसा बनाने का साधन बना लिया गया है." उन्होंने कहा, "अनेक लोग कहते हैं कि यदि आपको विदेश जाना हो, कनाडा के लिए वीज़ा या नागरिकता लेनी हो, लखपति बनना हो बलात्कार करा लो." इससे पहले मुशर्रफ़ ने पिछले सप्ताह इस्लामाबाद में महिलाओं के ख़िलाफ़ हिंसा पर आयोजित एक सम्मेलन में कहा था कि पाकिस्तान को महिलाओं पर अत्याचार के मामलों में अलग कर के नहीं देखा जाना चाहिए. उन्होंने महिलाओं पर अत्याचार के मामले उठाने वाले संगठनों को भी आड़े हाथों लिया था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||