|
अफ़गानिस्तान में 21 उम्मीदवार अयोग्य | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान में चुनाव अधिकारियों ने 21 उम्मीदवारों को आगामी आम चुनाव के लिए अयोग्य घोषित कर दिया है. हथियारबंद क़बायली गुटों से संबंध को इन्हें अयोग्य घोषित करने का कारण बताया गया है. अफ़ग़ानिस्तान में लागू निर्वाचन क़ानून के मुताबिक़ हथियारबंद गुटों से संबंध रखने वाले किसी भी व्यक्ति को चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं होगी. चुनाव संबंधी शिकायतों का निबटारा करने वाले आयोग के अध्यक्ष ग्रांट किपेन ने कहा है कि इन 21 लोगों के अलावा, सात अन्य लोगों को सरकारी पदाधिकारी होने की वजह से अयोग्य घोषित किया गया है. संसदीय चुनाव में लगभग 2800 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि 3000 से अधिक लोग प्रांतीय एसेंबलियों के चुनाव में खड़े हुए हैं. आशंकाएँ काबुल से बीबीसी संवाददाता एंड्रयू नॉर्थ का कहना है कि इन लोगों के ख़िलाफ़ की गई शिकायतों की जाँच चल रही थी और ऐसे ही निर्णय की संभावना व्यक्त की जा रही थी. लेकिन कुछ भ्रम फैलने की आशंका है क्योंकि मतपत्र पहले ही प्रकाशित हो चुके हैं जिनके ऊपर इन लोगों के नाम भी हैं जिन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया है. अधिकारियों ने इस संभावना से इनकार नहीं किया है कि अयोग्य घोषित किए गए किसी व्यक्ति को जनता अपना उम्मीदवार ही न चुन ले. अगर इनमें से कोई व्यक्ति चुनाव में जीत जाता है तो उसे निर्वाचन अधिकारियों के फ़ैसले को चुनौती देने का अधिकार होगा और मामला अदालत में चला जाएगा. जुलाई में उम्मीदवारी के आवेदन की जाँच के समय भी ग्यारह लोगों को अयोग्य घोषित किया गया था. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि स्थानीय लोग अब भी मानते हैं कि जितने लोग अयोग्य घोषित किए गए हैं उनसे कहीं अधिक कबायली सरदार चुनाव मैदान में हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||